माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 का एडमिट कार्ड 17 जनवरी को अपलोड कर दिया जाएगा। परिक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड www.bsebstet2019.in वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अभ्यर्थी और अभिभावकों को दे दी है।
बता दें कि एस-टेट का आयोजन 28 जनवरी को दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा 2 बजे से 4.30 बजे तक चलेगी। प्रथम पाली में पेपर-1 और द्वितीय पाली में पेपर-2 संपन्न होगा।
बिहार बोर्ड ने परीक्षा के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किया है। परीक्षा हॉल में जूता मोजा पहन कर जाने पर पाबंदी है। परीक्षा हॉल में आपस में बातचीत करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर आने की अनुमति होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस नीले लिंक पर क्लिक करें।