बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 30वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसमें 349 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस परीक्षा में पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा सिया श्रुति ने टॉप किया, जो पटना यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं। श्रुति के बाद दूसरे स्थान पर शशांक शेखर ने बाजी मारी है। बीपीएससी ने परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शनिवार, (29 नवंबर 2019) को जारी किया था। इस परीक्षा के रिजल्ट लिए उम्मीदवार आयोग की इस आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic पर जाकर पता कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बीपीएससी की परीक्षा में 349 उम्मीदवारों में से 175 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 56 उम्मीदवार एससी वर्ग और 3 उम्मीदवार एसटी वर्ग से चयनित हुए हैं। इसके अलावा 73 उम्मीदवार अति पिछड़ा वर्ग से और 42 पिछड़ा वर्ग से चयनित हुए हैं।
बता दें कि बीपीएससी ने 27 नवंबर और 28 नवंबर, 2018 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें 123 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए थे।
BPSC judicial services result1. सबसे पहले आयोग की इस आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic पर जाएं।2. आयोग के होमपेज पर पहुंचने के बाद यहां पर तीसरे नम्बर पर दिए फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।3. इसके बाद आप आसानी से यहां पर अपना नाम देख सकते हैं।