Bihar Open Board Result 2019: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (bbose) ने दिसंबर 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा के नतीजे को आप ऑफिशियल वेबसाइट bbose.org या नीचे दिए डायेरक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। साल में दो बार ये परीक्षाएं आयोजित होती है। 10वीं (सेकेंडरी) और 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षा जून और दिसंबर महीने में आयोजित होती है।
BBOSE December Exam Result 2019 का डायरेक्ट लिंक
ऐसे देखें अपने नतीजे
-bbose.org की साइट पर जाएं- होम पेज के NEW सेक्शन में आपके नतीजों का लिंक दिखेगा-इस पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा-नए पेज पर सबसे पहले सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी का ऑप्शन चुनें-रोल नंबर, जन्म तिथि, एग्जाम सेंटर कोड डालें-इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करते ही नतीजे आपने सामने होंगे
मार्च के अंतिम सप्ताह में आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट
बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद (BSEB) बिहार बोर्ड 10वीं और बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों को मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी करेगा। बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने दो दिन पहले बताया है कि 2019 में भी बोर्ड परीक्षा के नतीजों को मार्च महीने में ही जारी किया गया था। इस साल 24 से 31 मार्च तक रिजल्ट आने की संभावना है। इस बार बिहार में 12वीं क्लास की परीक्षा 13 फरवरी को जबकि 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी को समाप्त हुई थी।