Bihar Board Result 2018: बिहार बोर्ड के छात्र आज से करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन, ये है अंतिम तारीख
By धीरज पाल | Updated: June 28, 2018 15:36 IST2018-06-28T15:36:54+5:302018-06-28T15:36:54+5:30
Bihar Board Result 2018: बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। अगर बिहार बोर्ड के छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है तो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के चेयरमैने आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज से स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र स्क्रूटनी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board Result 2018
पटना, 28 जून: बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। अगर बिहार बोर्ड के छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है तो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के चेयरमैने आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज से स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार बोर्ड के जो छात्र अपने परिणाम या प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं है वो आज से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूटनी के लिए बिहार बोर्ड के छात्र 5 जूलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 70 रुपये अदा करना होगा। छात्र स्क्रूटनी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड के छात्रों को बता दें कि स्क्रूटनी में जो नंबर उत्तर पुस्तिका के अंदर के नंबर मुख्य पेज पर नहीं है तो फिर उसके लिए बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट के अंकों में गलती है तो इसकी भी सुधार की जा सकती है।
ऐसे करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन
बिहार बोर्ड के छात्र स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां उन्हें अप्लाई फॉर स्क्रूटनी लिंक पर क्लिक करना होगा। अगर छात्र 10वीं के लिए अप्लाई कर रहा है तो उसे अप्लाई फॉर क्लास 10 स्क्रूटनी के लिंक पर जाए और 12वीं का छात्र है तो अप्लाई फॉर क्लास 12 स्क्रूटनी के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पूछी गई जानकारीयां भरनी होगी जैसे रोल नंबर, नाम।इसके बाद सभी विषयों के नंबर के साथ एक पेज खुलेगा। स्टूडेंट को जिस सब्जेक्ट की स्क्रूटनी करानी है, उसके आगे बॉक्स पर क्लिक करना होगा। छात्रों को बता दें कि स्क्रूटनी के लिए उनके अंक प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है।
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था। चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल 68.9 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड में कुल 17 लाख से अधिक छात्र ने मैट्रिक की परीक्षाएं दी थी। जिसमें 6 लाख से अधिक लड़के और 5 लाख से अधिक लड़कियां पास हुई।