बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे मंगलवार (24 मार्च) को जारी हो गए है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी बिहार में बेटियों ने ही बाजी मारी है। बिहार बोर्ड 12वीं नतीजे 2020 में साइंस स्ट्रीम की नेहा कुमारी ने टॉप किया है। नेहा कुमारी ने 500 में 476 अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें 95.2 फीसदी मार्क्स मिले हैं। नेहा कुमारी गोपालगंज जिले के बलिवन सागर गांव की रहने वाली हैं।
नेहा कुमारी के पिता हैं शिक्षक
नेहा कुमारी के पिता ओम प्रकाश गिरि मिडिल स्कूल के शिक्षक हैं। उन्होंने कहा है कि बेटी की शानदार सफलता पर गर्व है। बेटी के अच्छे नंबर लाने की उम्मीद थी लेकिन टॉपर होने के बारे में सोचा नहीं था। वहीं नेहा कुमारी ने कहा है कि वह आगे भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी करनी चाहती हैं। उन्हें भारतीय पुलिस सेवा में जाना है और आईपीएस बनकर देश की सेवा करनी है।
2019 की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 4,43,284 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में, 4,69,439 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन में और 56,115 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 80.44 प्रतिशत है। 2019 में 79.76 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
ऐसे करें नतीजे 12वीं बोर्ड नतीजे चेक
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र चेक कर सकते हैं।