बिहारः 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब एक हजार नकलची पकड़े, 24 हजार एग्जाम छोड़कर भागे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 17, 2018 02:49 PM2018-02-17T14:49:41+5:302018-02-17T14:49:57+5:30

परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में 985 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है। परीक्षा में राज्यभर से 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे।

Bihar Board exam: 985 Class 12 students of Bihar Board expelled for cheating | बिहारः 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब एक हजार नकलची पकड़े, 24 हजार एग्जाम छोड़कर भागे

बिहारः 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब एक हजार नकलची पकड़े, 24 हजार एग्जाम छोड़कर भागे

पटना, 16 फरवरी। बिहार की बोर्ड परीक्षा हर साल सुर्खियों में रहती है। इस बार परीक्षा देने के दौरान भी नकलचियों पर नकेल कसी गई है। हालांकि इस साल बोर्ड परीक्षा में सख्ती दिखाई गई  है, जिसके चलते 12वीं कक्षा के करीब एक हजार छात्रों पकड़ा गया है। यह 12वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित करवाई गई थी।

परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में 985 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को बताया कि जल्द ही मूल्यांकन का काम शुरू किया जाएगा। छह फरवरी से 16 फरवरी तक चली परीक्षा में राज्यभर से 985 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। 

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 104 परीक्षार्थी गया जिले से निष्कासित किए गए। इस दौरान 24 फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया और तीन पर्यवेक्षकों पर भी नकल करवाने में शामिल होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

परीक्षा में राज्यभर से 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे, लेकिन नकल को लेकर हुई सख्ती के चलते लगभग 24,000 परीक्षार्थी नदारद रहे।

(खबर इनपुट-आईएएनएस)

Web Title: Bihar Board exam: 985 Class 12 students of Bihar Board expelled for cheating

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे