बिहार बोर्ड डीएलएड पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 के लिए हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड कल (25 फरवरी को) जारी किए जाएंगे। डीएलएड स्पेशल परीक्षा 17 से 21 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि संबंधित कॉलेज के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन कर कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स में बांटे जाएंगे। स्टूडेंट्स खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। biharboardvividh.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड डीएलएड पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 में नामांकन के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा करा रहा है।
परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न और उनके 450 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में गलत उत्तर पर अंक भी काटे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा।