Bihar Board: मैट्रिक व इंटर के लिए 14 व 20 सितंबर से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म, दो बार जारी होंगे एडमिट कार्ड  

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 14, 2018 10:48 IST2018-09-14T10:16:02+5:302018-09-14T10:48:50+5:30

Bihar Board Examination 2019: Bseb बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए  830 रुपये निर्धारित किए। वहीं, एससी, एसटी और बीसी के लिए 730 रुपये तय किया है।

Bihar Board: class Matric and Inter Examination Form filled from September 14 and 20, this year two time Admit Card | Bihar Board: मैट्रिक व इंटर के लिए 14 व 20 सितंबर से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म, दो बार जारी होंगे एडमिट कार्ड  

Bihar Board: मैट्रिक व इंटर के लिए 14 व 20 सितंबर से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म, दो बार जारी होंगे एडमिट कार्ड  

पटना, 14 सितंबर:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अगले साल से आयोजित होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए फॉर्म की तिथि निर्धारित कर दी है। बिहार बोर्ड ने कक्षा मैट्रिक के लिए 14 सितंबर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह परीक्षा फॉर्म 18 सितंबर तक बोर्ड के स्कूल और कॉलेज प्रशासन रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर छात्रों को मुहैया कराएंगे। इसके बाद छात्र स्कूल या कॉलेज प्रशासन द्वारा दिए गए परीक्षा फॉर्म को भरें। इसके बाद बोर्ड के स्कूल 19 से 25 सितंबर के बीच ऑनलाइन बिहार बोर्ड के पोर्टल पर जाकर अपलोड करना होगा।

बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल या कॉलेज प्रशासन 20 से 25 सितंबर के बीच रजिस्ट्रेशन नंबर देगा। इसके बाद स्कूल और कॉलेज प्रशासन 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म को बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करेगा। बताया जा रहा है कि यह जानकारी आनंद किशोर ने दी। 

जानें कितना लगेगा परीक्षा शुल्क

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए  830 रुपये निर्धारित किए। वहीं, एससी, एसटी और बीसी के लिए 730 रुपये तय किया है। इंटरमीडिए के लिए शुल्क निर्धारण नियमित और स्वतंत्र कोटि के लिए 1220 रुपये हैं। क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क 1520 रुपये हैं। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के लिए दो- दो बार एडमिट कार्ड जारी करेगा, फिर फाइनल एडमिट कार्ड जारी होगा। पहली बार एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर को जारी करेगा। वहीं, दूसरा एडमिट कार्ड दिसंबर को जारी किया जाएगा। इस एडमिट कार्ड में छात्र अपने नाम, अभिभावक के नाम, फोटो आदि की त्रुटि में सुधार कर पायेंगे। इसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा के पहले जारी होगा।

English summary :
biharboard.ac.in, Bseb- Bihar Board Examination 2019 Released Matric and Intermediate From Filling Date: The Bihar School Examination Board has set the date of form filling for matric and intermediate Board Examination 2019. The Bihar Board will start the process for filling the examination form from September 14 for class matriculation. Bseb examination form will be available to the students by downloading the examination forms along with the board's school and college administration registration number till 18th September.


Web Title: Bihar Board: class Matric and Inter Examination Form filled from September 14 and 20, this year two time Admit Card

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे