लखनऊ में बनेगा अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी, योगी सरकार ने दी 50 एकड़ जमीन की मंजूरी

By भाषा | Published: September 3, 2019 03:08 PM2019-09-03T15:08:15+5:302019-09-03T15:08:15+5:30

इसके अलावा मुरादाबाद के कांठ तहसील में बस स्टेशन के लिये 1210 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क दी जाएगी जो करीब 10 करोड़ रूपये मूल्य की है। एक वर्ष में बस अड्डा बनेगा।

Atal Medical University to be built in Lucknow, Yogi government approved 50 acres of land | लखनऊ में बनेगा अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी, योगी सरकार ने दी 50 एकड़ जमीन की मंजूरी

लखनऊ में बनेगा अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी, योगी सरकार ने दी 50 एकड़ जमीन की मंजूरी

Highlightsइस विश्वविदयालय का भूमि पूजन इसी साल के अंत तक किया जायेंगा।20 एकड़ स्वास्थ्य विभाग, 15 एकड़ चिकित्सा शिक्षा विभाग और 15 एकड़ एलडीए देगी।

राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में छह प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई। इसमें अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिये 50 एकड़ जमीन को मंजूरी दी गई।

इस विश्वविदयालय का भूमि पूजन इसी साल के अंत तक किया जायेंगा। बैठक के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में राजधानी में बनने वाले अटल चिकित्सा विवि के लिये 50 एकड़ जमीन को मंजूरी दी गई है।

20 एकड़ स्वास्थ्य विभाग, 15 एकड़ चिकित्सा शिक्षा विभाग और 15 एकड़ एलडीए देगी। यह विश्वविदयालय राजधानी के चक गंजरिया इलाके में बनेगा। इस विश्वविदयालय का भूमिपूजन इस साल के अंत तक होगा।

मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि विभिन्न विभागों, निगमों, आयोगों, परिषदों में नियुक्त उपाध्यक्ष (गैर राजनीतिक) को 10 हजार रुपये का माहाना आवासीय भत्ता मिलेगा। इसके अलावा मुरादाबाद के कांठ तहसील में बस स्टेशन के लिये 1210 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क दी जाएगी जो करीब 10 करोड़ रूपये मूल्य की है। एक वर्ष में बस अड्डा बनेगा।

3.5 करोड़ रूपये में बस अड्डा बनेगा। शर्मा ने बताया कि पांचवें वित्त आयोग के सदस्यों के नाम में परिवर्तन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और अब सुरेश खन्ना, आशुतोष टण्डन, भूपेंद्र सिंह और मोती सिंह सदस्य बनाये गए हैं। 

Web Title: Atal Medical University to be built in Lucknow, Yogi government approved 50 acres of land

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे