AIMA MAT Result 2019: कुछ घंटों में जारी होगा ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 28, 2019 13:20 IST2019-02-28T13:20:28+5:302019-02-28T13:20:28+5:30
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की परीक्षा जिस महीने होती है। उसके आखिरी सप्ताह में परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाता है। इससे पहले दिसंबर 2018 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

AIMA MAT Result 2019: कुछ घंटों में जारी होगा ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) 2019 के परिणाम आज(28 फरवरी) को जारी किया जा सकता है। इसके परिणाम को आप ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की अधिकारिक वेबसाइट aima.in पर जाकर देख सकते हैं। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने MAT Exam 2019 का आयोजन 23 और 24 फरवरी 2019 को हुआ था। इसके आज PBT और CBT दोनों रिजल्ट आज ही आ जाएगा।
बता दें कि जिस महीने यह परीक्षा आयोजित की जाती है उसके आखिरी सप्ताह में परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाता है। इससे पहले दिसंबर 2018 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल होने वाले आवदेक देशभर के बिजनेस स्कूल में PGDM कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं।
रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड
1: AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2: MAT परीक्षा पृष्ठ तक पहुंचने के लिए आधिकारिक लिंक पर किल्क करें- mat.aima.in।
3: ऊपर उल्लिखित लिंक पर जाने के बाद, उम्मीदवार को नीचे वर्णित चरणों का पालन करना चाहिए।
4: परीक्षा के रोल नंबर, फॉर्म नंबर और महीने दर्ज करें, यानी MAT 2019
5: स्कोरकार्ड देखें और उसी का एक प्रिंटआउट लें।
स्कोरकार्ड सामान्य पद के द्वारा उम्मीदवारों को भेजा जाएगा। न मिलने की स्थिति में, परिणाम घोषित होने के बाद डुप्लिकेट स्कोरकार्ड के लिए अनुरोध किया जा सकता है।
रिजल्ट के बाद अगली परीक्षा का आवेदन
परिणाम घोषित होने के बाद ही एक मार्च से मई में आयोजित होने वाले मैट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। इसके लिए आवेदन 26 अप्रैल 2019 तक किए जा सकते हैं। पेपर आधारित टेस्ट आयोजन 5 मई 2019 को किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 25 मई 2019 को घोषित होगा।