पटना में शिक्षक बहाली को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प, कई घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2019 20:27 IST2019-06-10T20:27:50+5:302019-06-10T20:27:50+5:30

बता दें कि शिक्षक बहाली को लेकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए नियोजन प्रक्रिया शुरू हुई है। ऐसे में 2017 में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी की उनके भी बहाली करने की मांग है।

A clash between the TET candidates and the police about the teacher's restoration in Patna, many injured | पटना में शिक्षक बहाली को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प, कई घायल

पटना में शिक्षक बहाली को लेकर टीईटी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प, कई घायल

पटना में सोमवार को शिक्षक बहाली को लेकर टीईटी अभ्यार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान  टीईटी-सीटीईटी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस को प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प कई टीईटी अभ्यार्थी को गंभीर रूप से चोटें आई हैं।  

हिंदुस्तान न्यूज के मुताबिक दोपहर एक बजे के लगभग अभ्यर्थी धरना स्थल से उठकर गर्दनीबाग गेट तक आए। उसमें से कुछ अभ्यर्थी पास स्थित फ्लाईओवर पर चढ़ कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी घायल हो गये। वहीं कई अभ्यर्थी भीषण गर्मी के कारण बेहोश भी हुए। 

बता दें कि शिक्षक बहाली को लेकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए नियोजन प्रक्रिया शुरू हुई है। ऐसे में 2017 में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी की उनके भी बहाली करने की मांग है। संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दो साल पहले हम टीईटी उत्तीर्ण कर चुके हैं। अभी तक बहाली नहीं हुई है। सरकार जल्द से जल्द प्राथमिक और मध्य विद्यालय के लिए बहाली करे।

Web Title: A clash between the TET candidates and the police about the teacher's restoration in Patna, many injured

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार