इस साल 22 छात्रों को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, चुने गये बच्चों में दो जम्मू कश्मीर के
By भाषा | Updated: January 21, 2020 19:45 IST2020-01-21T19:45:02+5:302020-01-21T19:45:02+5:30
भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को वीरता पुरस्कार के लिए 10 लड़कियों और 12 लड़कों के नामों की घोषणा की।

इस साल 22 छात्रों को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, चुने गये बच्चों में दो जम्मू कश्मीर के (Photo Credit: ANI)
इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए जो बच्चे चुने गये हैं उनमें जम्मू कश्मीर के दो किशोर भी शामिल हैं । इन्हीं में कर्नाटक का एक ऐसा लड़का भी शामिल है जिसने राज्य में बाढ़ के दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता दिखाया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को वीरता पुरस्कार के लिए 10 लड़कियों और 12 लड़कों के नामों की घोषणा की। अधिकारियों ने बताया कि केरल के कोझिकोड़ के 16 वर्षीय मुहम्मद मुहसीन को मरणोपरांत आईसीसीडब्ल्यू अभिमन्यु पुरस्कार के लिए चुना गया है। उसने पिछले साल अप्रैल में समुद्र में मौसम खराब हो जाने पर अपने तीन साथियों की जान बचायी थी लेकिन इसी क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी थी।
कुपवाड़ा के रहने वाले सरताज मोहिदन (16) और बडगाम के मुदासिर अशरफ (19) कश्मीर में 2019 में साहसिक कारनामे को लेकर वीरता पुरस्कार के लिए चुने गये हैं। अधिकारियों के मुताबिक कर्नाटक के वेंकेटेश को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा। उसने पिछले साल अगस्त में बाढ़ के दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता दिखाया था। एंबुलेंस में एक व्यक्ति का शव और उसके रिश्तेदार थे।
Delhi: 22 children conferred with National Bravery Award this yr.A recipient,Kerala's Adithya says "I was in a bus with 40 ppl when I noticed diesel's smell. Bus caught fire at Daunne hill(Nepal),50 km from India.I threw hammer to break window.Moments before explosion we escaped" pic.twitter.com/145JYJCGlN
— ANI (@ANI) January 21, 2020