गोरखपुर में नव वर्ष के उत्सव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2023 19:49 IST2023-01-01T19:46:34+5:302023-01-01T19:49:59+5:30

कैंपियरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भूपिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर रंजू (राम मनोहर की पत्नी) समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Young man beaten to death in New Year's celebration in Gorakhpur | गोरखपुर में नव वर्ष के उत्सव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

गोरखपुर में नव वर्ष के उत्सव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

Highlightsनए साल के जश्न में शामिल होने आया था 25 वर्षीय सोनूइस दौरान डीजे म्यूजिक को लेकर विवाद हो गयाबहस के बाद कुछ लोग सोनू को पीटने लगे, जिससे उसे बुरी तरह चोटें आईं

गोरखपुर:गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव गांव में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित जश्न के दौरान शनिवार देर रात 25 वर्ष के एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के मछलीगांव स्थित परसौनी टोला में रंजू के घर पर शनिवार रात आयोजित नववर्ष के जश्न में लोग डीजे की धुन पर नृत्य कर रहे थे। 

नए साल के जश्न में शामिल होने आया था युवक

पुलिस के अनुसार इस बीच वहां गांव का सोनू (25) भी आ गया और वह स्टेज के पास नृत्य करने लगा। पुलिस ने बताया कि इस दौरान उसका डीजे म्यूजिक को लेकर महिलाओं समेत रंजू के परिवार वालों से विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि बहस के बाद कुछ व्यक्ति सोनू को पीटने लगे और जब वह बेहोश हो गया तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। 

आनन-फानन में सोनू को ले जाया गया अस्पताल, जहां उसे मृत घोषित किया गया

पुलिस सोनू को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैंपियरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भूपिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर रंजू (राम मनोहर की पत्नी) समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

(कॉपी भाषा एजेंसी)
 

Web Title: Young man beaten to death in New Year's celebration in Gorakhpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे