ट्रेन के शौचालय में मिली महिला लाश, गले में पड़ा था कपड़े का फंदा, पुलिस को है आत्महत्या का शक, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 8, 2022 19:17 IST2022-05-08T19:11:08+5:302022-05-08T19:17:48+5:30

महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू रोड रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही एक महिला का शव ट्रेन के शौचालय से बरामद किया है। मृतका के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बिहार की रहने वाली आरती कुमारी के रूप में हुई है।

Woman's body found in train's toilet, a noose of cloth was lying around her neck, police suspects suicide, know the whole matter | ट्रेन के शौचालय में मिली महिला लाश, गले में पड़ा था कपड़े का फंदा, पुलिस को है आत्महत्या का शक, जानिए पूरा मामला

ट्रेन के शौचालय में मिली महिला लाश, गले में पड़ा था कपड़े का फंदा, पुलिस को है आत्महत्या का शक, जानिए पूरा मामला

Highlightsचलती हुई स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय से एक महिला की मिली लाश महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू रोड रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया आधार कार्ड के आधार पर महिला की पहचान बिहार की रहने वाली आरती कुमारी के रूप में हुई है

मुंबई: चलती ट्रेन में एक महिला की लाश मिलने से महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू रोड रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के मुताबिक महिला रविवार को स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही थी और जिस कोच में सवार हुई थी, उसी के शौचालय के अंदर उसका शव मिला है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 20 साल की महिला का शव का गला कपड़े के फंदे से बंधा हुआ था। पुलिस ने महिला के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान बिहार की रहने वाली आरती कुमारी के रूप में की है।

रेलवे पुलिस ने इस मामले में सूचना जारी करते हुए बताया कि मृत महिला मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन में बैठी थी, जो ट्रेन जम्मूतवी तक जानी थी।

बताया जा रहा है कि महिला स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस-4 में यात्रा कर रही थी और यात्रा शुरू होने के कुछ ही देर के बाद वो ट्रेन कंपार्टमेंट के शौचायल में गई।

एस-4 कोच में सवार अन्य यात्रियों को शौचालय का इस्तेमाल करना था लेकिन बहुत देर तक जब शौचालय का दरवाजा नहीं खुला तो यात्रियों के बीच बेचैनी बढ़ने लगी और फिर यात्रियों ने ट्रेन मे सवार रेलवे पुलिस के जवानों को इस बात की सूचना दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर महिला की लाश को बाहर निकाला। मामले में महिला के साथ एस-4 कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि महिला ट्रेन के बांद्रा टर्मिनस से रवाना होने के कुछ ही देर के बाद शौचालय में चली गई थी और फिर अपनी सीट पर वापस नहीं लौटी।

महिला के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों ने टिकट चेकर के साथ महिला को बहुत आवाज दी लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने रेलवे पुलिस को सूचना दी।

रेलवे पुलिस ने दहानू रोड रेलवे स्टेशन पर महिला का शव नीचे उतारा। इस मामले में बात करते हुए रेलवे के पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला है। इसलिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दहानू के कॉटेज अस्पताल में भेजा गया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ) 

Web Title: Woman's body found in train's toilet, a noose of cloth was lying around her neck, police suspects suicide, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे