जीजा के प्रेम में पागल महिला ने पति को जहर देकर मारा, बहनोई से वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

By एस पी सिन्हा | Updated: August 19, 2021 20:34 IST2021-08-19T20:34:07+5:302021-08-19T20:34:53+5:30

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

woman madly in love  brother-in-law poisoned her husband was going on with brother-in-law for years | जीजा के प्रेम में पागल महिला ने पति को जहर देकर मारा, बहनोई से वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मृतक के पिता का कहना है कि अमित अपने ससुराल पालीगंज थाना के पीपल्दा गांव पहुंचा था.

Highlightsमृतक के परिजन आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अमित कुमार की शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व पीपल्दा गांव के निवासी नंदलाल यादव की पुत्री अमृता देवी से हुई थी.शादी के बाद अमृता का एक 5 साल का बेटा भी है.

पटनाः बिहर में पटना जिला के पालीगंज थाना के पीपल्दा गांव में पत्नी द्वारा पति की जहर देकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

 

मृतक के परिजन आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि अरवल जिले के कलर निवासी राम लखन यादव के बेटे अमित कुमार की शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व पीपल्दा गांव के निवासी नंदलाल यादव की पुत्री अमृता देवी से हुई थी.

शादी के बाद अमृता का एक 5 साल का बेटा भी है. मृतक के पिता का कहना है कि अमित अपने ससुराल पालीगंज थाना के पीपल्दा गांव पहुंचा था. इस बीच रात में ही खाना खाने के बाद अमित की तबीयत बिगडने लगी. आनन-फानन में अमित के ससुराल वालों ने उसे इलाज के लिए पास के एक नर्सिंग होम लेकर गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अमित के मुंह से झाग निकल रहा था. अमित के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि अमित की पत्नी अमृता देवी का उसके बहनोई से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग के कारण अमृता ने अपने पति को जहर देकर मार डाला. राम लखन यादव ने बताया कि अमित के साढू मिथिलेश कुमार जो शादीशुदा और बाल बच्चेदार भी है.

उसका प्रेम प्रसंग अमृता के साथ वर्षों से चल रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि इस बात की भनक अमित कुमार को पहले लग गई थी और कई बार इस बात को लेकर अमृता और अमित के बीच झगडा हुए थे. परिजनों का आरोप है कि कई बार अमृता को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया,

लेकिन अपने जीजा के प्यार में पागल अमृता ने आखिरकार अपने पति अमित कुमार की जहर देकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, युवक की मौत फिलहाल जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा. 

Web Title: woman madly in love  brother-in-law poisoned her husband was going on with brother-in-law for years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे