पति से फोन पर झगड़ा कर चार बच्चियों के संग तालाब में कूदी महिला, तीन की मौत, मां और बेटी को लोगों ने बचाया

By एस पी सिन्हा | Updated: July 24, 2021 13:58 IST2021-07-24T13:57:45+5:302021-07-24T13:58:37+5:30

बिहार के गोपालगंज जिले कटेया थाना क्षेत्र के कवलरही गांव का मामला है. मां और बच्ची फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है.

Woman jumped in pond four girls quarreling husband over phone three died mother and daughter were saved by people | पति से फोन पर झगड़ा कर चार बच्चियों के संग तालाब में कूदी महिला, तीन की मौत, मां और बेटी को लोगों ने बचाया

तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. जबकि मां और एक बच्ची को बचा लिया गया.

Highlightsपोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया.रात करीब 10 बजे विदेश में रहने वाले पति से फोन पर हो गया था.आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो लोग उन्हें बचाने के लिए दौडे़.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले कटेया थाना क्षेत्र के कवलरही गांव में रहने वाली नूरजहां खातून की विदेश में रह रहे पति के साथ फोन पर झगड़ा हुआ, इसके बाद उसने अपने 4 बच्चियों के साथ पोखर(तालाब) में छलांग लगा दी.

जिसके कारण 3 बच्चियों की मौत मौके पर हो गई. वहीं, किसी तरह मां और एक अन्य बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि नूरजहां खातून का विवाद शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे विदेश में रहने वाले पति से फोन पर हो गया था.

इससे नाराज होकर नूरजहां अपनी चार बेटियों को लेकर घर से निकली और मायके जाने की बात कहते हुए गौरा बाजार के समीप पहुंची और वहां स्थित पोखरे में चार बेटियों के साथ जान देने के लिए कूद गई. इसके बाद आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो लोग उन्हें बचाने के लिए दौडे़.

लेकिन तबतक तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. जबकि मां और एक बच्ची को बचा लिया गया. घटना के बाद से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसकी सूचना मिलने के बाद कटेया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं, मां और बच्ची फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है.

Web Title: Woman jumped in pond four girls quarreling husband over phone three died mother and daughter were saved by people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे