दिल्ली में सरेआम महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला, चलती ऑटो से बाइक सवारों ने दिया धक्का, बाल बाल बची जान

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 23, 2019 20:59 IST2019-09-23T20:59:10+5:302019-09-23T20:59:10+5:30

दिल्ली पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Woman journalist dragged out of moving auto by snatchers, suffers injuries | दिल्ली में सरेआम महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला, चलती ऑटो से बाइक सवारों ने दिया धक्का, बाल बाल बची जान

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsदिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। महिला पत्रकार न्यूज एजेंसी एएनआई के लिए काम करती हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है। महिला पत्रकार की हालत गंभीर है। हमलावर फिलहाल फरार है। 22 सितंबर को महिला पत्रकार जोयमाला बागची को शाम छह बजे बाइक सवार हमलावरों ने चलती ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गए। पत्रकार के चेहरे और गर्दन पर काफी चोटें आई हैं। घटना दिल्ली के चितरंजन पार्क के पास की है। 

महिला पत्रकार न्यूज एजेंसी एएनआई के लिए काम करती हैं। जब स्थानीय लोग पत्रकार को बचाने आये तो वह बेहोश थी। पत्रकार को एम्स में भर्ती कराया गया है। महिला पत्रकार ने बताया कि वह साउथ दिल्ली सीआर पार्क से शॉपिंग कर शान को छह बजे वापस आ रही थी तभी बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया। महिला पत्रकार ने यह भी कहा कि इलाके में कोई सीसीटीवी फूटेज नहीं है। 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

Web Title: Woman journalist dragged out of moving auto by snatchers, suffers injuries

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली