आदमखोर भेड़िया का आतंक, 45 दिनों में 8 बच्चे और 1 महिला शिकार, एक्शन में वन विभाग

By आकाश चौरसिया | Updated: August 28, 2024 15:48 IST2024-08-28T15:14:45+5:302024-08-28T15:48:05+5:30

उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही भेड़िये पास के गांव रायपुर में पहुंच गए थे, जहां उन्होंने एक पांच वर्षीय बच्चे पर हमला किया और उसे उसके माता-पिता के घर से उठा ले गए। पिछले दो महीनों में इस क्षेत्र में इसी तरह के हमलों में अब तक 8 बच्चों और एक महिला सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

wolf killed 8 children and 1 woman killed with in days Uttar pradesh bahraich | आदमखोर भेड़िया का आतंक, 45 दिनों में 8 बच्चे और 1 महिला शिकार, एक्शन में वन विभाग

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsयूपी के बहराइच में 45 दिनों में 8 बच्चे पर आदमखोर भेड़िया का आतंकअब एक्शन में वन विभागइस बीच यूपी सरकार में वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना भी पहुंचे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों में भेड़िया का आतंक जारी है, इस क्रम में वो अब तक कुल 9 लोग शिकार हो चुके हैं। हाल में भेड़ियों के झुंड ने एक बच्चे को उठा ले गए और सुबह मां को पता चला कि उनके बेटे की लाश खेतों में पाई गई। एक अधिकारी ने बताया कि भेड़ियों ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को खैरीघाट के छतरपुर में तीन, छह और नौ साल के तीन बच्चों पर हमला किया।

अधिकारी ने बताया कि टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही भेड़िये पास के गांव रायपुर में पहुंच गए थे, जहां उन्होंने एक पांच वर्षीय बच्चे पर हमला किया और उसे उसके माता-पिता के घर से उठा ले गए। पिछले दो महीनों में इस क्षेत्र में इसी तरह के हमलों में अब तक 8 बच्चों और एक महिला सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी के मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने बुधवार को बहराइच के महसी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांव सिसईया चूणमणि के मजरा कोलैला पहुंचें। जहां पर भेड़िये ने हमला कर एक महिला की हत्या कर दी थी। गांव में भेड़िये का आतंक बना हुआ है। बीते डेढ़ महीने में भेड़िये के हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

वन मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि दुख की घड़ी पूरी सरकार आपके साथ है।

Web Title: wolf killed 8 children and 1 woman killed with in days Uttar pradesh bahraich

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे