लाइव न्यूज़ :

क्या हमें फांसी दी जाएगी या आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाएगी? दर्जी कन्हैयालाल के हत्यारों ने NIA से पूछा

By अनिल शर्मा | Updated: July 6, 2022 14:20 IST

जांच से पता चलता है कि कन्हैयालाल की हत्या का फैसला अपराध से लगभग एक सप्ताह पहले लिया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देदर्जी कन्हैयाला की हत्या करने को लेकर अपराधियों को जरा भी पछतावा नहीं हैः NIAएनआईए ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्यारों ने इस बात की चिंता जताई कि उन्हें दंड का सामना करना पड़ेगा

जयपुरः उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल के हत्यारों ने एनआईए से पूछा कि उनके अपराध के लिए अदालत द्वारा फांसी दी जाएगी या आजीवन कारावास? 28 जून को रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। 

आतंरिक सुरक्षा एजेंसियों का कहना है बर्बर तरीके से दर्जी की हत्या को लेकर उनको जरा भी पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को सिर्फ एक ही बात की चिंता है कि उन्हें फांसी दी जाएगी या फिर आजीवन कारावास की सजा मिलेगी।

हत्यारे की जोड़ी और उनके साथी वर्तमान में एनआईए की हिरासत में हैं। जांच से पता चलता है कि कन्हैयालाल की हत्या का फैसला अपराध से लगभग एक सप्ताह पहले लिया गया था। आरोपी गौस मोहम्मद ने वेल्डर रियाज अटारी द्वारा तैयार किए गए कसाई चाकू का उपयोग करके हत्या को अंजाम दिया था। रियाज और गौस दोनों सूफी बरेलवी मुसलमान हैं। अपराध के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। दोनों को अजमेर दरगाह जाते समय गिरफ्तार किया गया था।

उधर, मंगलवार को कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता को पत्र लिखकर उदयपुर कांड की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की थी। डोटासरा ने कहा था कि इस घटना के एक आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तरी के बारे में मीडिया में आए तथ्यों को देखते हुए एजेंसी को जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए।

पत्र में डोटासरा ने लिखा है कि मीडिया में आईं खबरों के अनुसार अख्तरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सक्रिय सदस्य था और वह लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होता था तथा उदयपुर से भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

डोटासरा ने पत्र में लिखा कि मीडिया में आईं खबरों के अनुसार चार जुलाई को जम्मू कश्मीर के रियासी में जम्मू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भी भाजपा के जम्मू अल्पसंख्यक मोर्चे का सोशल मीडिया प्रभारी था। डोटासरा ने कहा, ‘‘इन खबरों से देशवासियों में बेचैनी है कि कहीं सत्ता के लालच में भाजपा देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन तो नहीं कर रही।

 

टॅग्स :उदयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

बॉलीवुड चुस्कीParineeti-Raghav Wedding: शादी के बंधन में बंधे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, उदयपुर के लीला पैलेस में हुई शादी

बॉलीवुड चुस्कीपरिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा, भावुक पोस्ट के जरिए छोटी बहन से कही ये बात

भारतराजस्थान: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ''चंद्रयात्रा की तरह सफल होगी, भाजपा की परिवर्तन यात्रा''

भारतउदयपुर दुनिया का दूसरा सबसे पंसदीदा शहर, ट्रैवल प्लस लीजर ने जारी की 'फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड' की सूची, 10वें स्थान पर इस शहर का है नाम

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार