जयपुर-मुंबई ट्रेन में 4 लोगों की हत्या करने वाले रेलवे सिपाही की पत्नी ने कहा, "पति मानसिक रूप से बीमार हैं, इलाज चल रहा है लंबे समय से"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 4, 2023 12:27 PM2023-08-04T12:27:45+5:302023-08-04T12:33:10+5:30

जयपुर-मुंबई ट्रेन की सुरक्षा में तैनात जिस रेलवे सिपाही की गोली से 4 लोग मौत के घाट उतर गये। अब उसकी पत्नी ने पति का बचाव करते हुए दावा किया है कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हैं और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है।

Wife of railway constable who killed 4 people in Jaipur-Mumbai train said, "Husband is mentally unwell, undergoing treatment for a long time" | जयपुर-मुंबई ट्रेन में 4 लोगों की हत्या करने वाले रेलवे सिपाही की पत्नी ने कहा, "पति मानसिक रूप से बीमार हैं, इलाज चल रहा है लंबे समय से"

जयपुर-मुंबई ट्रेन में 4 लोगों की हत्या करने वाले रेलवे सिपाही की पत्नी ने कहा, "पति मानसिक रूप से बीमार हैं, इलाज चल रहा है लंबे समय से"

Highlightsजयपुर-मुंबई ट्रेन हत्याकांड के आरोपी सिपाही की पत्नी ने कहा कि वह अवसाद से पीड़ित बीमार हैंआरोपी सिपाही चेतन सिंह की पत्नी रेनू ने कहा उनका लंबे समय से मथुरा में इलाज चल रहा हैरेनू ने कहा कि वो चेतन की बीमारी के सारे सबूत लेकर मुंबई जाएंगी बयान दर्ज करवाने के लिए

लखनऊ: जयपुर-मुंबई ट्रेन की सुरक्षा में तैनात जिस रेलवे सिपाही की गोली से 4 लोग मौत के घाट उतर गये। अब उसकी पत्नी ने पति का बचाव करते हुए दावा किया है कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हैं और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है।

रेलवे यात्रियों की हत्या करने वाल आरोपी सिपाही चेतन उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है। चेतन की पत्नी अभी मथुरा में ही है और वो जल्द ही परिजनों के साथ मुंबई जाकर पुलिस अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज करवाएगी।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के साथ बातचीत में आरोपी चेतन की पत्नी रेनू ने कहा कि उसके पति लंबे समय से मानसिक अवसाद में चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। रेनू ने कहा कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए नियमित रूप से मथुरा के एक अस्पताल में जाते हैं।

उसने कहा,  “मेरे पति लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका इलाज भी चल रहा है। वह इलाज के तौर पर नियमित दवा ले रहे हैं और मथुरा के अस्पताल में डॉक्टर लगातार उनकी जांच करते रहते हैं।”

इस पूरे प्रकरण में दिलचस्प बात यह है कि चेतन की पत्नी रेनू का बयान चब आया है, जब एक दिन पहले रेलवे अधिकारियों के दाव किया कि हत्या के आरोपी कांस्टेबल चेतन सिंह की आखिरी विभागीय चिकित्सा जांच में किकी भी मानसिक बीमारी की पुष्टि नहीं हुई थी।

रेनू ने कहा कि उनके पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं, जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि उसका पति चेतन सिंह मानसिक अवसाद में है। इसके साथ ही रेनू ने कहा कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ शनिवार को मुंबई पहुंचेंगी। जहां उसका पति पुलिस की हिरासत में है। रेनू अपना बयान पुलिस में दर्ज करवाने के लिए पति की बीमारी के सारे सबूत साथ लेकर जाएगी।

पत्नी रेनू के अलावा आरोपी चेतन के रिश्तेदार ने उसकी खराब मानसिक हालत का हवाला देते हुए कहा कि यह सच है कि एक सड़क दुर्घटना के बाद चेतन का मानसिक स्वास्थ्य खराब चल रहा है। कुछ साल पहले दुर्घटना में उसे मस्तिष्क में चोट लगी थी। सड़क हादसे में जब वो घायल हुआ था तो उसके मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था।

मालूम हो कि आरपीएफ जवान चेतन सिंह ने बीते सोमवार को जयपुर-मुंबई ट्रेन में मुंबई के पालघर रेलवे स्टेशन के पास अपने वरिष्ठ सहकर्मी टीका राम मीणा सहित सफर कर रहे तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Web Title: Wife of railway constable who killed 4 people in Jaipur-Mumbai train said, "Husband is mentally unwell, undergoing treatment for a long time"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे