पत्नी और बेटे ने मिलकर बैंक अधिकारी की हत्या की फिर लाश को 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

By अनिल शर्मा | Updated: February 12, 2022 07:58 IST2022-02-12T07:46:05+5:302022-02-12T07:58:28+5:30

घटना अंधेरी (पश्चिम) के वीरा देसाई रोड स्थित सिडबी क्वार्टर में सुबह चार बजे से चार बजकर 54 मिनट के बीच हुई। मृतक की पहचान संतनकुमार शेषाद्री (54) के रूप में हुई है।

Wife and son together killed a bank officer body threw down from the 7th floor | पत्नी और बेटे ने मिलकर बैंक अधिकारी की हत्या की फिर लाश को 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

पत्नी और बेटे ने मिलकर बैंक अधिकारी की हत्या की फिर लाश को 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Highlightsबैंक अधिकारी की पत्नी और बेटे ने पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूल कर लिया हैपत्नी-बेटे ने बताया कि बैंक अधिकारी उन्हें घर खर्च नहीं देता था और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता थादोनों ने उसकी हत्या कर लाश को 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे

मुंबई। मुंबई के उपनगरीय अंधेरी इलाके में शुक्रवार को 54 वर्षीय बैंक अधिकारी की उसकी पत्नी और बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को एक इमारत की सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने कबूल किया कि वे मृतक से तंग आ चुके थे क्योंकि वह परिवार पर ध्यान नहीं देता था, उन्हें घर खर्च नहीं देता था और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था।

उन्होंने बताया कि घटना अंधेरी (पश्चिम) के वीरा देसाई रोड स्थित सिडबी क्वार्टर में सुबह चार बजे से चार बजकर 54 मिनट के बीच हुई। मृतक की पहचान संतनकुमार शेषाद्री (54) के रूप में हुई है। शव को परिसर में देखे जाने के बाद, इमारत के निवासियों द्वारा पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।

शुरू में इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन पुलिस को उसके फ्लैट के फर्श और दीवारों पर खून के धब्बे मिले और दागों को धोने का प्रयास भी स्पष्ट था। इसके बाद पुलिस ने संतनकुमार की पत्नी जयशीला शेषाद्रि (52) और बेटे अरविंद (26) से पूछताछ शुरू की। दोनों ने उसकी हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने जयशीला और अरविंद को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: Wife and son together killed a bank officer body threw down from the 7th floor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे