आखिर कब रुकेंगे दुष्कर्म, अपने ही कर रहे हैं इज्जत तार-तार, सभ्य समाज का घिनौना चेहरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2019 13:57 IST2019-06-27T13:57:07+5:302019-06-27T13:57:07+5:30

पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेक्टर-39 के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 44 में रहने वाली कुमारी प्रिया (काल्पनिक) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी जहां साथ काम करने वाले अरुण से उसकी दोस्ती हो गई।

When do you stop doing misdeeds, you are doing your own dishonesty, shameless face of civil society. | आखिर कब रुकेंगे दुष्कर्म, अपने ही कर रहे हैं इज्जत तार-तार, सभ्य समाज का घिनौना चेहरा

पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो कानून के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Highlightsयुवती ने अपनी कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी से कथित तौर पर दो साल तक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।

हम किस समाज में रह रहे हैं। क्या इस समाज को विकसित समाज कह सकते हैं। यहां रोज अपने ही इज्जत तार-तार कर रहे हैं। आखिर किस पर भरोसा किया जाए।

अब समाज नाम से ही डर लग रहा है। कोई सुरक्षित नहीं है। ये तो रोज ही घटित हो रहा है समाज में। कहां रोक पा रही लड़कियां ऐसी हैवानी सोच को और कहां रोक पा रहे हम इन घटनाओं को। 

रोज ही पेपर, टेलीविजन में हम ये खबर देख सुन रहे कि भीड़ ने लड़की का सामूहिक दुराचार किया और बलात्कार कर गला घोंट के मार दिया गया।

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शिकायत दर्ज

नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-44 में रहने वाली एक युवती के साथ ने अपने साथ काम करने वाले एक शख्स पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती जब गर्भवती हो गई तो आरोपी उसे धोखा देकर भाग गया।

पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेक्टर-39 के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 44 में रहने वाली कुमारी प्रिया (काल्पनिक) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी जहां साथ काम करने वाले अरुण से उसकी दोस्ती हो गई।

दोनों नोएडा के सेक्टर-44 में एक साथ रहने लगे। उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि अरुण ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गई तो वह उसे छोड़कर जम्मू-कश्मीर भाग गया। उन्होंने बताया कि जब पीड़िता ने अरुण से शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। इस बाबत पीड़िता ने थाना सेक्टर-39 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म

चित्रकूट जिले में मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सत्रह साल की किशोरी को कथित रूप से बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंगलवार की शाम 17 साल की लड़की अपने घर जा रही थी।

रास्ते से दो लड़के उसे जबरन घसीट कर अपने घर ले गए और रात भर बंधक बनाये रहे। चौधरी ने बताया कि दोनों लड़कों ने रात भर में उसके साथ कई बार बलात्कार किया । घटना किसी से न बताने की शर्त पर जब दूसरे दिन सुबह उसे छोड़ा गया, तब लड़की ने अपने परिजनों से हकीकत बताई।

उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की की चिकित्सीय जांच कराई, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है। मानिकपुर थाने के निरीक्षक के पी दुबे ने बताया कि नामजद दो आरोपियों में से एक के साथ लड़की का प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 

इंजीनियर पर सहकर्मी से दुष्कर्म का आरोप

नोएडा थाना सेक्टर-49 में एक दलित युवती ने अपनी कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर-84 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली दलित युवती प्रिया (काल्पनिक) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी में ही काम करने वाले इंजीनियर वीरभान सिंह ने उसे बरौला स्थित अपने घर पर बुलाया, और शीतल पेय में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना चार मार्च वर्ष 2019 की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जब उसने इस बात का विरोध किया तो इंजीनियर ने वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार इंजीनियर ने उसके साथ जाति सूचक शब्द भी कहे। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है। 

बेटी से दो साल तक दुष्कर्म, आरोपी फरार

बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बेटी से कथित तौर पर दो साल तक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनन्दन सिंह ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति उसकी 15 वर्षीय बेटी का दो साल से यौन शोषण कर रहा है। उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि घटना का पता तब चला जब एक दिन पीड़िता की छोटी बहन ने अचानक पिता की करतूत को देख लिया और इसकी जानकारी अपनी मां को दी।

सिंह ने बताया कि आरोपी पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता था। उन्होंने बताया की थाना सीबीगंज पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो कानून के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वह फरार है और उसकी तलाश जारी है।
 

Web Title: When do you stop doing misdeeds, you are doing your own dishonesty, shameless face of civil society.

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे