पटनाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है.
हैवानियत की इस घटना सुनकर आपका रिश्तों पर से भरोसा उठ जाएगा. यहां एक कलयुगी चाचा ने अपने खून के ही रिश्ते को दागदार करते हुए अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जब परिजन इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही तब आरोपी चाचा ने परिजनों को पैसों का लालच देने शुरू कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा में धान की रोपनी के लिए खेत में गए हुए थे. यहां बच्ची को अकेला देखकर आरोपी चाचा की नीयत खराब हो गई और उसने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो आरोपी चाचा ने उन्हें पैसों का लालच देकर उसका मुंह बंद रखने की बात कही.
लेकिन, परिजनों ने उक्त दुष्कर्मी चाचा की एक नहीं सुनी और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज किया और मौके पर पहुंचकर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस घटना के बाद आस-पास के लोगों द्वारा चाचा की हारकर को लेकर कई तरह के बात किये जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब चाचा ऐसी हरकत कर सकता है तो किसपर भरोसा करें?