पश्चिम बंगाल हिंसाः कासिम बाजार थाना क्षेत्र से एक आरोपी अरेस्ट, मुंगेर में अपने दोस्त के ठिकाने पर छिपकर बैठा था

By एस पी सिन्हा | Updated: April 4, 2023 16:25 IST2023-04-04T16:24:13+5:302023-04-04T16:25:07+5:30

West Bengal violence: सरकार ने धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी। मंगलवार को भी हुगली जिला हिंसा की आग में सुलगता रहा।

West Bengal violence One accused arrested Kasim Bazar police station area hiding friend's hideout in Munger | पश्चिम बंगाल हिंसाः कासिम बाजार थाना क्षेत्र से एक आरोपी अरेस्ट, मुंगेर में अपने दोस्त के ठिकाने पर छिपकर बैठा था

आरोपित सुमित शाह अपने रिश्तेदार कालीचरण के बेटे के यहां छिपा हुआ था।

Highlights रेलवे फाटक पर बड़े देसी बम फेंकना शुरू कर दिया।उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव किया।आरोपित सुमित शाह अपने रिश्तेदार कालीचरण के बेटे के यहां छिपा हुआ था।

पटनाः पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हिंसा मामले में बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से एक आरोपित को मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस मेडिकल जांच कराकर सुमित को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। इसके बाद सुमित को पश्चिम बंगाल साथ ले जाएगी।

पश्चिम बंगाल में शोभायात्रा के दौरान उपद्रव फैलाने के बाद वह बिहार के मुंगेर जिला में अपने दोस्त के ठिकाने पर छिपकर बैठा था। हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान उसका हथियार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित सुमित शाह अपने रिश्तेदार कालीचरण के बेटे के यहां छिपा हुआ था।

सुमित पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। धरहरा प्रखंड के बंगलवा में रिशेदार के यहां रामनवमी के बाद आया था। रिश्तेदार से मिलने के बाद यह कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के यहां रह रहा था। सोमवार की देर रात पश्चिम बंगाल की पुलिस मुंगेर पहुंची थी। गिरफ्तार सुमित ने मुंगेर पुलिस को बताया है कि वह दो दिन पूर्व ही बिहार आया था।

बंगाल पुलिस ने बताया की रामनवमी के दिन हावड़ा शिवपुर में हुए दंगे में आरोपी युवक ने हथियार लहराते फायरिंग की था। उन्होंने कहा हथियार बरामद नही हुआ है। मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आरोपित के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें कि बंगाल में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हावड़ा, हुगली समेत कई हिस्सों में माहौल तनावपूर्ण है।

राज्य सरकार ने धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी। मंगलवार को भी हुगली जिला हिंसा की आग में सुलगता रहा। देर रात स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब लोगों के एक समूह ने रिशरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर बड़े देसी बम फेंकना शुरू कर दिया। कुछ उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव किया और स्टेशन के पास एक वाहन में आग लगा दी।

Web Title: West Bengal violence One accused arrested Kasim Bazar police station area hiding friend's hideout in Munger

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे