लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगालः ‘सेक्स एवं पोनोग्राफिक फिल्म रैकेट’ की सरगना श्वेता खान और बेटा अरियान अरेस्ट, कई बार मोबाइल नंबर बदला और ऐसे हुई गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2025 10:38 IST

West Bengal: अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपना हुलिया इस तरह बदल लिया था कि बुधवार को अलीपुर से उसे पकड़ने गई पुलिस उसे पहचान नहीं पाई।

Open in App
ठळक मुद्देबेटे से पूछताछ करने के बाद उसका नया नंबर मिला और हम अलीपुर में ढूंढने में कामयाब रहे। पहचान की पुष्टि करने के लिए उसके रिश्तेदारों को ये तस्वीरें भेजनी पड़ीं।अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा ‘सेक्स एवं पोनोग्राफिक फिल्म रैकेट’ की सरगना मानी जा रही एक महिला और उसके बेटे को बुधवार को कोलकाता में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले बेटे अरियान खान को दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बाद में रात में पुलिस ने खान की मां श्वेता उर्फ ​​‘फुलटूसी’ को शहर के अलीपुर इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया, “श्वेता ने कई बार अपना मोबाइल नंबर बदला, जिससे हमारे लिए उसका पता लगाना मुश्किल हो गया। आज, उसके बेटे से पूछताछ करने के बाद, हमें उसका नया नंबर मिला और हम उसे अलीपुर में ढूंढने में कामयाब रहे।”

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपना हुलिया इस तरह बदल लिया था कि बुधवार को अलीपुर से उसे पकड़ने गई पुलिस उसे पहचान नहीं पाई। उन्होंने कहा कि वह एक ‘इवेंट मैनेजमेंट कंपनी’ का इस्तेमाल कर उसकी आड़ में ‘सॉफ्ट पोर्नोग्राफिक फिल्में’ बनाने का गिरोह चलाती थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उसकी कुछ तस्वीरें लेनी पड़ीं और उसे गिरफ्तार करने से पहले उसकी पहचान की पुष्टि करने के लिए उसके रिश्तेदारों को ये तस्वीरें भेजनी पड़ीं। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।’’ उन्होंने अरियान की भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया कि वह अपने ‘सोशल नेटवर्किंग अकाउंट’ का उपयोग करके युवतियों को लुभाकर उन्हें अपनी मां के पास लाता था, जो उन्हें अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर करती थी। इससे पहले, अरियान को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने कहा कि अरियान को पांच दिनों तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया गया। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने गोल्फ ग्रीन में एक आवास से अरियान को गिरफ्तार किया।’’ इससे पहले, हावड़ा सिटी पुलिस ने श्वेता की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

श्वेता की सबसे छोटी बेटी तीन साल की है, जिसे पुलिस ने कोलकाता में एक अज्ञात व्यक्ति के घर से छुड़ाया है। पिछले सप्ताह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई, जब उत्तर 24 परगना के पानीहाटी इलाके की 22 वर्षीय एक महिला मां-बेटे के चंगुल से भागने में सफल रही, जिन्होंने कथित तौर पर उसे पिछले छह महीनों से हावड़ा के डोमजूर में अपने बांकरा-फकीरपारा फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था।

पोर्नोग्राफी शूट करने तथा बार डांसर के रूप में काम करने के लिए सहमत न होने पर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया था। अरियान ने कथित तौर पर उसे अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी देने के बहाने अपने डोमजूर निवास पर बुलाया था, जिसकी पुलिस ने पुष्टि की है कि यह एक फर्जी संस्था है और मां-बेटे द्वारा चलाए जा रहे रैकेट की मुखौटा संस्था है।

पीड़िता का वर्तमान में सरकारी सागर दत्ता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज किया जा रहा है, उसके सिर, हाथ पैरों और भीतरी अंगों पर गंभीर चोटें हैं। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखकर अगले 48 घंटों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

राज्य के अधिकारियों को पीड़िता को मुफ्त चिकित्सा देखभाल और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि मंगलवार शाम को पीड़िता की हालत बिगड़ने की खबरों के बाद उसकी मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीपश्चिम बंगालकोलकाताPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत