Watch Video Mumbai: 57 मंजिला ऊंची इमारत, 42वीं मंजिल पर आग लगी?, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 28, 2025 12:25 IST2025-02-28T12:24:02+5:302025-02-28T12:25:47+5:30
Watch Video Mumbai: दक्षिण मुंबई के बायकुला इलाके में शुक्रवार की सुबह एक ऊंची इमारत की 42वीं मंजिल पर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

photo-lokmat
Watch Video Mumbai: महाराष्ट्र मेंमुंबई के बायकुला ईस्ट इलाके में 57 मंजिला ऊंची इमारत में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद पांच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, आग बिल्डिंग की 42वीं मंजिल पर लगी। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर स्थित सालेट 27 की दोनों इमारतों में से एक के आवासीय परिसर में सुबह दस बज कर करीब 45 मिनट पर आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Fire in 57 storied building at Byculla East. Internal fire fighting operational say fire officers, blaze likely on the 42 nd floor. https://t.co/mT2DEUlXDspic.twitter.com/siKKr21HFs
— Richa Pinto (@richapintoi) February 28, 2025
Fire at @Byculla#mumbai#salsette27 building #Mumbai#fire@abpmajhatv@aajtak@mumbaitak@MumbaiPolice@mybmc@zee24taasnews@MumbaiLocal_@lokmatpic.twitter.com/9yEAMp5UCq— Sameer Joshi (@ijoshisameer) February 28, 2025
उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है। अधिकारी ने कहा कि बीईएसटी, पुलिस, एंबुलेंस सेवा और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इमारत से निकलने वाले घने काले धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, आग भायखला पूर्व में बीए रोड पर न्यू ग्रेड इंस्टा मिल के पास स्थित साल्सेट बिल्डिंग नामक इमारत में लगी। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को सुबह करीब 10.45 बजे आपातकालीन कॉल मिली, जिसके बाद एमएफबी ने लेवल-1 (मामूली) आग की घोषणा की।