Watch Video Mumbai: 57 मंजिला ऊंची इमारत, 42वीं मंजिल पर आग लगी?, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 28, 2025 12:25 IST2025-02-28T12:24:02+5:302025-02-28T12:25:47+5:30

Watch Video Mumbai: दक्षिण मुंबई के बायकुला इलाके में शुक्रवार की सुबह एक ऊंची इमारत की 42वीं मंजिल पर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Watch Video Mumbai 57 storey high building, fire 42nd floor watch horror video Byculla East see | Watch Video Mumbai: 57 मंजिला ऊंची इमारत, 42वीं मंजिल पर आग लगी?, देखें वीडियो

photo-lokmat

Highlightsसुबह दस बज कर करीब 45 मिनट पर आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है।

Watch Video Mumbai: महाराष्ट्र मेंमुंबई के बायकुला ईस्ट इलाके में 57 मंजिला ऊंची इमारत में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद पांच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, आग बिल्डिंग की 42वीं मंजिल पर लगी। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर स्थित सालेट 27 की दोनों इमारतों में से एक के आवासीय परिसर में सुबह दस बज कर करीब 45 मिनट पर आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है। अधिकारी ने कहा कि बीईएसटी, पुलिस, एंबुलेंस सेवा और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इमारत से निकलने वाले घने काले धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, आग भायखला पूर्व में बीए रोड पर न्यू ग्रेड इंस्टा मिल के पास स्थित साल्सेट बिल्डिंग नामक इमारत में लगी। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को सुबह करीब 10.45 बजे आपातकालीन कॉल मिली, जिसके बाद एमएफबी ने लेवल-1 (मामूली) आग की घोषणा की।

Web Title: Watch Video Mumbai 57 storey high building, fire 42nd floor watch horror video Byculla East see

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे