Viral Video: दरोगा ने युवक को मारा सरेआम थप्पड़, भतीजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था थाने, जाने पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 18, 2022 07:51 PM2022-09-18T19:51:57+5:302022-09-18T20:10:31+5:30

बागपत के बिनौली थाने के प्रभारी ने एक शख्स को उस समय थप्पड़ मार दिया जब वो अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचा था। उस दौरान वहां मौजूद किसी ने दरोगा की हरकत को मोबाइल में कैद कर लिया और वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

Viral Video: The policeman slapped the young man publicly, went to the police station to file a missing report of the niece, know the whole matter | Viral Video: दरोगा ने युवक को मारा सरेआम थप्पड़, भतीजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था थाने, जाने पूरा मामला

ट्विटर से साभार

Highlightsबागपत के बिलौरी थाने में फरियादी को दरोगा ने मारा सरेआम थप्पड़थप्पड़बाज दरोगा का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस महकमा हुआ शर्मसार, दरोगा को किया लाइन हाजिर, हो रही है जांच

बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है कि पुलिस विभाग को शर्मसार होते हुए मामले में फौरन एक्शन लेना पड़ा और अपने एक दरोगा को सस्पेंड करना पड़ा। जी हां, ये वाकया बागपत के बिनौली थाने का है।

जानकारी के मुताबिक बिनौली थाने के प्रभारी ने एक शख्स को सरेआम थप्पड़ मार दिया क्योंकि उसका कसूर सिर्फ इतना भर था कि वो दरोगा के सामने अपनी गुम हुई भतीजी के मामले में शिकायत दर्ज करने की गुहार लगा रहा था।

बताया जा रहा है कि जब थानेदार ने पीड़ित की शिकायत सुनने की बजाय जब उसे थप्पड़ मारा तो उस दौरान वहां मौजूद किसी ने उस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। उसके बाद थानेदार द्वारा पीड़ित की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

जिसके बाद बागपत पुलिस को शर्मसार होते हुए आनन-फानन में बिनौली थाने के प्रभारी को सस्पेंड करते हुए उसे पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है और मामले के जांच के आदेश दे दिये गये हैं। मामले में बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से इस बात की शिकायक मिली थी।

एसपी बागपत ने कहा कि गांववालों का आरोप था कि बिनौली थाना प्रभारी ने थाने पहुंचे पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया है। इस मामले में फौरन संज्ञान लिया गया और सर्कल ऑफिसर को मौके पर जाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे।

सर्कल ऑफिसर ने मामले की गंभीरता से जांच की और पाया कि घटना में थाना प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट पेश की, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए बिनौली थाने के इंस्पेकटर को तत्काल प्रभाव से थाने का चार्ज ले लिया गया और उन्हें पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया। 

बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि कि पुलिस लाइन भेजे गये बिलौरी छाने के पूर्व प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है ओर जल्द ही उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Web Title: Viral Video: The policeman slapped the young man publicly, went to the police station to file a missing report of the niece, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे