VIDEO: स्टेशन पर CRPF जवान पर कांवड़ियों का हमला, लात-घूंसों और थप्पड़ों की होती रही बौछार; 7 गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: July 20, 2025 10:56 IST2025-07-20T10:47:49+5:302025-07-20T10:56:43+5:30

Kanwariyas on Attack CRPF: घटना के वीडियो फुटेज में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के सामने कांवड़ियों के एक समूह ने सिपाही को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाया है।

viral video Kanwariyas attack CRPF jawan at Mirzapur station he was showered with punches kicks and slaps 7 arrested | VIDEO: स्टेशन पर CRPF जवान पर कांवड़ियों का हमला, लात-घूंसों और थप्पड़ों की होती रही बौछार; 7 गिरफ्तार

VIDEO: स्टेशन पर CRPF जवान पर कांवड़ियों का हमला, लात-घूंसों और थप्पड़ों की होती रही बौछार; 7 गिरफ्तार

Kanwariyas on Attack CRPF: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सीआरपीएफ जवान पर कांवड़ियों के हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो फुटेज में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के सामने कांवड़ियों ने जवान को ज़मीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो ने व्यापक आक्रोश और निंदा पैदा कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार, सीआरपीएफ जवान और कांवड़ियों के बीच कथित तौर पर ट्रेन टिकट खरीदने को लेकर हुए विवाद के बाद झड़प हुई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीआरपीएफ जवान ब्रह्मपुत्र मेल में चढ़ने जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ। घटना के बाद, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तुरंत कार्रवाई की और सभी सात हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक जांच के बाद कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा, "सीआरपीएफ जवान की पिटाई के मामले में सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।"

मुजफ्फरनगर में बिना साइलेंसर वाली बाइक इस्तेमाल करने पर कांवड़ियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

इस बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुजफ्फरनगर में बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने पर पुलिस ने कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी)-सिटी, सत्यनारायण परजापत ने कहा कि कांवड़ियों को बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल का इस्तेमाल न करने को कहा गया है।

परजापत ने बताया कि हनी नाम के एक दुकानदार को मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 12 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए हैं।

Web Title: viral video Kanwariyas attack CRPF jawan at Mirzapur station he was showered with punches kicks and slaps 7 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे