Viral Video: बेटे को कुत्ते ने काटा तो पिता ने ले ली जान, बेजुबान जानवर का फाड़ा जबड़ा; वीडियो देख दंग रह गए लोग

By अंजली चौहान | Updated: September 3, 2025 13:20 IST2025-09-03T13:17:27+5:302025-09-03T13:20:00+5:30

Viral Video: एक वीडियो में एक व्यक्ति एक आवारा कुत्ते को बेरहमी से मार रहा है।

Viral Video dog bit his son father killed Stray Dog by Pulling Its Jaws Apart people were stunned after watching the video | Viral Video: बेटे को कुत्ते ने काटा तो पिता ने ले ली जान, बेजुबान जानवर का फाड़ा जबड़ा; वीडियो देख दंग रह गए लोग

प्रतीकात्मक फोटो

Viral Video: उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। एक वीडियो में एक व्यक्ति एक आवारा कुत्ते को बेरहमी से मार रहा है। यह घटना शुक्रवार रात बशीरतगंज में हुई, जहाँ एक आठ साल के बच्चे को खेलते समय कुत्ते ने पेट पर काट लिया। उसके पिता वीरेंद्र उसे बचाने दौड़े, लेकिन उनके हाथ पर भी कुत्ते ने काट लिया।

गुस्से में आकर उन्होंने कुत्ते की बेरहमी से पिटाई की और अपने हाथों से उसका जबड़ा भी नोच डाला। आसपास खड़े लोगों ने इस हरकत को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया। हनुमंत जीव आश्रय के कार्यकर्ता बाद में घायल कुत्ते को इलाज के लिए ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई।

कार्यकर्ता अनिकेत की शिकायत पर पुलिस ने वीरेंद्र के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया। दही पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले की जाँच जारी है।

Web Title: Viral Video dog bit his son father killed Stray Dog by Pulling Its Jaws Apart people were stunned after watching the video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे