विकास दुबे के एनकाउंटर के चौथे दिन यूपी ADG ने दी कानपुर कांड की पूरी जानकारी, कहा- कुल 21 आरोपी, 6 को किया अबतक ढेर

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 14, 2020 10:43 IST2020-07-14T10:43:12+5:302020-07-14T10:43:12+5:30

कानुपर शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे 10 जुलाई 2020 को कानपुर के पास सचेंडी थाना क्षेत्र में एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। 3 जुलाई को कानपुर शूटआउट के बाद से वह फरार था और 9 जुलाई को मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़ा गया था।

Vikas dubey Encounter UP ADG Prashant Kumar breef Kanpur shootout says 21 accused ak 47 ecover | विकास दुबे के एनकाउंटर के चौथे दिन यूपी ADG ने दी कानपुर कांड की पूरी जानकारी, कहा- कुल 21 आरोपी, 6 को किया अबतक ढेर

(Prashant Kumar, UP ADG Law & Order) तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsयूपी ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर हत्याकांड के बाद विकास दुबे के घर से पुलिस से लूटे गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि चौबेपुर के SHO पर कानपुर एनकाउंटर के मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।

लखनऊ:  कानपुर एनकाउंटर का मास्टरमाइंड और पांच लाख रुपये का इनामी अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के 4 दिन बाद आज (14 जुलाई) यूपी ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। प्रशांत कुमार ने कहा, 3 जुलाई को बिकरू गांव में अपराधियों ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर पुलिस का असला भी लूट लिया था, जो हमने बरामद कर लिया है। प्रशांत कुमार ने बताया, मामले में कुल 21 आरोपी हैं जिसमें से 4 को गिरफ्तार और विकास दुबे सहित 6 आरोपी अलग-अलग घटनाओं में पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान मारे गए हैं। विकास दुबे शुक्रवार (10 जुलाई) को एसटीएफ के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया था। 

ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि चौबेपुर के SHO पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रशांत कुमार ने कहा, इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी, वहनियम व कानून के अनुसार होगी। 

ADG प्रशांत कुमार ने कहा- विकास दुबे के घर से  AK-47, रायफल और कारतूस बरामद

ADG प्रशांत कुमार ने कहा, लूटे गए असलहों को विकास दुबे के घर में छिपाया गया था। विकास दुबे के घर से दो AK-47 मय कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास राइफल और कारतूस बरामद किए गए हैं। विकास दुबे ने इन सब हथियारों को छिपाने के लिए बोला था। 

प्रशांत कुमार ने बताया, विकास दुबे के घर से सर्च के दौरान AK-47, रायफल, 17 कारतूस और शशिकांत (गिरफ्तार वांछित अभियुक्त व 50 हजार इनामी) के घर से इंसास रायफल और 20 कारतूस बरामद किए गए। 

गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार कर ले जाती उज्जैन पुलित (फाइल फोटो)
गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार कर ले जाती उज्जैन पुलित (फाइल फोटो)

शशिकांत ने पूछताछ में पुलिस को बताया, कानपुर शूटआउट के वक्त विकास दुबे के साथ था

ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि शशिकांत भी बिकरू गांव का रहने वाला है। उसे पुलिस ने हालही में चौबेपुर से गिरफ्तार किया है। शशिकांत ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसने ये कुबूल किया है कि वारदात वाले दिन वह विकास के साथ उसके छत पर ही थी। 

शशिकांत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में प्रेम कुमार, श्यामू बाजपेई, राजेंद्र मिश्र, दयाशंकर अग्रनिहोत्री प्रभात मिश्रा, शिवम, जिलेदार, रामसिंह, रमेश चंद, अखिलेश मिश्रा, विपुल और कुछ लोग और शामिल थे। 

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो)
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो)

9 जुलाई को पकड़ा गया और 10 जुलाई की सुबह एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे

9 जुलाई 2020 को मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा। विकास दुबे के साथी प्रभात और प्रवीण अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए थे। दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। 10 जुलाई को उज्जैन से कानपुर लाते वक्त विकास दुबे सचेंडी थाना क्षेत्र में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। 

English summary :
Today (July 14), UP ADG Law and Order Prashant Kumar has done a press conference on the entire matter after 4 days after Vikas Dubey encounter.


Web Title: Vikas dubey Encounter UP ADG Prashant Kumar breef Kanpur shootout says 21 accused ak 47 ecover

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे