Vijayanagara: विजयनगर में ट्रक और दो मालवाहक तिपहिया वाहन में भीषण सड़क दुर्घटना, सात लोगों की मौत और 12 अन्य घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2023 22:10 IST2023-06-30T22:08:29+5:302023-06-30T22:10:33+5:30

Vijayanagara: चार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेल्लारी के विजयनगर आयुर्विज्ञान संस्थान (वीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है।

Vijayanagara 7 killed in truck-cargo autos collision near Hospet Horrific road accident truck and two goods three-wheelers 12 others injured | Vijayanagara: विजयनगर में ट्रक और दो मालवाहक तिपहिया वाहन में भीषण सड़क दुर्घटना, सात लोगों की मौत और 12 अन्य घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsदुर्घटना के समय दोनों मालवाहक वाहनों में कुल 19 लोग सवार थे।इलाज होसपेट के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। 

विजयनगरः कर्नाटक के विजयनगर जिले के होसपेट तालुका में शुक्रवार को एक ट्रक और दो मालवाहक तिपहिया वाहन के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के समय दोनों मालवाहक वाहनों में कुल 19 लोग सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए, उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेल्लारी के विजयनगर आयुर्विज्ञान संस्थान (वीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है।

जबकि अन्य का इलाज होसपेट के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक बेल्लारी के रहने वाले थे और मालवाहक वाहन में यात्रा कर रहे थे, मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। 

Web Title: Vijayanagara 7 killed in truck-cargo autos collision near Hospet Horrific road accident truck and two goods three-wheelers 12 others injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे