VIDEO: पत्नी ने कहा पति भेजता है ड्रम वाली मुस्कान की वीडियो, पीड़िता का पति क्रूरता का आरोप
By रुस्तम राणा | Updated: April 5, 2025 20:58 IST2025-04-05T20:58:14+5:302025-04-05T20:58:14+5:30
महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे धमकाते हुए कहा कि, "मुस्कान का मामला कुछ भी नहीं है, हम तुम्हें ड्रम में नहीं डालेंगे, हम तुम्हें कहीं फेंक देंगे और कहेंगे कि वह गुस्सैल स्वभाव की थी, हमें छोड़कर भाग गई।"

VIDEO: पत्नी ने कहा पति भेजता है ड्रम वाली मुस्कान की वीडियो, पीड़िता का पति क्रूरता का आरोप
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल द्वारा हत्या कर शव के टुकड़ों को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद करने के बाद कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें पत्नियां अपने पतियों को काटकर नीले ड्रम में डालने की धमकी दे रही थीं। हालांकि, ड्रम का डर सिर्फ पतियों में ही नहीं है, बल्कि पत्नियां भी नीले ड्रम से डरती हैं। ऐसी ही धमकी से डरी-सहमी एक विवाहिता शुक्रवार को ऊपरकोट थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे धमकाते हुए कहा कि, "मुस्कान का मामला कुछ भी नहीं है, हम तुम्हें ड्रम में नहीं डालेंगे, हम तुम्हें कहीं फेंक देंगे और कहेंगे कि वह गुस्सैल स्वभाव की थी, हमें छोड़कर भाग गई।" महिला की पहचान सौमैया सलीम के रूप में हुई है। विवाहित महिला एक बीमा कंपनी में काम करती थी। उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसकी सहमति के बिना उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाता है। उसने आगे कहा कि उसका पति लगातार उसके फोन पर मेरठ मुस्कान मामले के वीडियो भेजकर उसे धमकाता रहता है।
Aligarh News:
— Newstrack (@newstrackmedia) April 4, 2025
-महिला ने पति पर क्रूरता का आरोप।
पति पर मारपीट और हत्या की धमकी का लगाया आरोप।
पत्नी ने कहा पति भेजता है ड्रम वाली मुस्कान की वीडियो।
अलीगढ के ऊपरीकोट कोतवाली क्षेत्र की निवासी महिला बताई जा रही है।@aligarhpolice@myogiadityanathpic.twitter.com/KGGfjNH1oc
उसने कहा, "मुझे मुस्कान की वीडियो और जयपुर में जो मर्डर केस हुआ है, वो वीडियो भेजते रहते हैं।" आरोप है कि 4 अप्रैल की सुबह पति ने उसे पीटा और गाली-गलौज की। इस अंतहीन परेशानी से तंग आकर उसने पुलिस से संपर्क किया।
सौमैया ने दावा किया है कि उसके ससुराल वाले उससे पैसे मांगते हैं और गाली-गलौज करते हैं, क्योंकि उसके पिता उन्हें पैसे देने के बजाय अपना घर बना रहे हैं। उसने कहा कि जब उसने अपने पति की हरकत के बारे में अपनी सास से शिकायत की, तो उसने कहा कि तुम जैसी औरत को पीटा नहीं जाना चाहिए, बल्कि मार दिया जाना चाहिए। महिला के पति की पहचान फैसल अंसारी के रूप में हुई है।
उसने कहा कि वह इसलिए शिकायत दर्ज करा रही है, ताकि मेरठ मर्डर केस में जो हुआ, वह उसके साथ न हो। सौमैया ने 2023 में फैसल से शादी की और दावा किया कि शादी के दिन से ही उसके साथ शारीरिक शोषण किया जा रहा था।