Video: जालंधर में 350 मीटर तक घिसटती रही किशोरी, बाइक सवार झपटमारों से फिर भी नहीं बचा सकी अपना फोन

By रुस्तम राणा | Updated: September 9, 2024 14:44 IST2024-09-09T14:44:46+5:302024-09-09T14:44:46+5:30

Punjab Viral Video: लक्ष्मी ने अपने मजदूर पिता द्वारा दिए गए फोन को खोने से बचने का दृढ़ निश्चय किया और इस दौरान उसे चोटें आईं और उसके कपड़े भी फट गए।

Video: Teenage girl dragged for 350 meters in Jalandhar, still could not save her phone from bike-riding snatchers | Video: जालंधर में 350 मीटर तक घिसटती रही किशोरी, बाइक सवार झपटमारों से फिर भी नहीं बचा सकी अपना फोन

Video: जालंधर में 350 मीटर तक घिसटती रही किशोरी, बाइक सवार झपटमारों से फिर भी नहीं बचा सकी अपना फोन

Highlightsजालंधर में शनिवार को बाइक सवार झपटमारों ने एक झपटमार का विरोध किया12वीं की छात्रा लक्ष्मी को सड़क पर करीब 350 मीटर तक घसीटाफोन को बचाने की कोशिशों के बावजूद वह आखिरकार उसे खो बैठी

Viral Video: जालंधर में शनिवार को बाइक सवार झपटमारों ने एक झपटमार का विरोध किया और 12वीं की छात्रा लक्ष्मी को सड़क पर करीब 350 मीटर तक घसीटा। फोन को बचाने की कोशिशों के बावजूद वह आखिरकार उसे खो बैठी। लक्ष्मी ने अपने मजदूर पिता द्वारा दिए गए फोन को खोने से बचने का दृढ़ निश्चय किया और इस दौरान उसे चोटें आईं और उसके कपड़े भी फट गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना से दो दिन पहले झपटमारों ने लाडोवाली रोड पर एक और कॉलेज छात्रा को निशाना बनाया था। उस मामले में अपराधियों ने लड़की से उस समय फोन छीना था जब वह कॉलेज से घर लौट रही थी।

रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से यूपी के गोंडा जिले की रहने वाली 18 वर्षीय लक्ष्मी जालंधर की गार्डन कॉलोनी में रहती है। शनिवार को वह अपनी छोटी बहन और पड़ोसी की बेटी के साथ घर जा रही थी, तभी उसने देखा कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उसे देख रहे हैं। ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब वे अपने घर के पास पहुंचे, तो बाइक रुक गई और उनमें से एक ने कहा, "सॉरी।" इसके बाद, पीछे बैठे व्यक्ति ने उसका फोन छीन लिया। लक्ष्मी ने विरोध किया और उसका हाथ पकड़ लिया।

बाइक नहीं रुकी और झपटमार उसे सड़क पर घसीटते हुए उसका फोन लेकर भाग गए। घटना के वीडियो में बाइक सवार तीन लोगों को लक्ष्मी को सड़क पर घसीटते हुए देखा जा सकता है। सफेद शर्ट पहने एक लड़का उनके पीछे भागता हुआ दिखाई दे रहा है। लक्ष्मी ने कहा कि फोन उसकी पढ़ाई के लिए बहुत ज़रूरी है। ट्रिब्यून इंडिया ने उसके हवाले से कहा, "जख्म तो भर जाएँगे, लेकिन झपटमारों ने वह फोन छीन लिया जो मेरे माता-पिता ने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा था।"

लक्ष्मी के माता-पिता मजदूरी करते हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, कई यूजर्स ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। एक यूजर ने लिखा, "पंजाब के जालंधर में हुई यह घटना बेहद शर्मनाक और भयावह है। बाइक सवार तीन लुटेरों ने 12वीं की छात्रा लक्ष्मी का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। लक्ष्मी ने बहादुरी से एक लुटेरे का हाथ पकड़ लिया, लेकिन वे उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। उसके कपड़े फट गए और वह घायल हो गई, लेकिन वह अपना फोन वापस नहीं ले पाई।" पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जनता को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे।

Web Title: Video: Teenage girl dragged for 350 meters in Jalandhar, still could not save her phone from bike-riding snatchers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे