VIDEO: 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घूमा शख्स, दहेज के लिए पत्नी और बेटे पर जुल्म; हैरान कर देगी शख्स की करतूत

By अंजली चौहान | Updated: July 25, 2025 13:39 IST2025-07-25T13:36:29+5:302025-07-25T13:39:31+5:30

Rampur Video: पुलिस ने जाँच शुरू की और उस व्यक्ति पर सार्वजनिक शांति भंग करने का मामला दर्ज किया। बच्चे के कूल्हे की हड्डी उखड़ गई है और उसका इलाज चल रहा है।

video man roamed around village with his 8-month-old child hanging upside down tortured his wife and son for dowry | VIDEO: 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घूमा शख्स, दहेज के लिए पत्नी और बेटे पर जुल्म; हैरान कर देगी शख्स की करतूत

VIDEO: 8 महीने के बच्चे को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घूमा शख्स, दहेज के लिए पत्नी और बेटे पर जुल्म; हैरान कर देगी शख्स की करतूत

Rampur Video: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक निर्दयी पिता की काली करतूत कैमरे में कैद होने के बाद तेजी से वायरल हो रही है। जहां एक शख्स ने पत्नी और उसके परिवार पर दहेज़ के लिए दबाव बनाने के लिए अपने 8 महीने के बेटे को गाँव की गलियों में उल्टा घुमाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है।

आरोपी संजू ने कथित तौर पर दहेज़ को लेकर अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, संजू अपनी पत्नी से बार-बार पैसे और कार की माँग करता था। पीड़िता सुमन ने कहा, "मेरी शादी 2023 में होनी थी। जब मैं वहाँ गई, तो उन्होंने मुझे पीटा - मेरे देवर, जेठ, सभी ने। उन्होंने मुझसे कहा, '2 लाख रुपये और एक कार लेकर आओ।' इस बात को लेकर वे मुझे हर बार पीटते थे।"

उसने आगे कहा, "मेरा एक छोटा बच्चा है, सिर्फ़ 8 महीने का, और कोई मेरी बात नहीं सुन रहा। अब मैं आगे बढ़ना चाहती हूँ।" उन्होंने दहेज़ माँगा और अब मेरे बच्चे को उल्टा लटकाकर पूरे गाँव में घुमाया। गाँव में किसी से भी पूछ लो—सबने वीडियो देखा है। वह लोगों से कह रहा था, 'वीडियो बनाओ।' वह बार-बार कह रहा था, 'मुझे पैसे दो।'

पत्नी का कहना है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, मैं कहाँ से लाऊँगी? फिर उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया और बच्चे को लटका दिया। वह गाँव में चार चक्कर लगा चुका है। बच्चा अब बीमार है, उसके कूल्हे का जोड़ उखड़ गया है। हम उसका इलाज करवा रहे हैं। मैं गरीब हूँ—मैं क्या करूँ? पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही। मैं चाहती हूँ कि उसके सभी परिवार वालों को जेल हो।

मिलक खानम थाना प्रभारी निशा खटाना ने मामले में जांच करते हुए कहा, "संजू के ख़िलाफ़ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है और मामला परामर्श केंद्र को भी भेज दिया गया है।"

Web Title: video man roamed around village with his 8-month-old child hanging upside down tortured his wife and son for dowry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे