शातिर टीचर मेट्रो के एक्स-रे मशीन से करती थी बैग की चोरी, पुलिस ने धर-दबोचा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 5, 2022 08:00 PM2022-02-05T20:00:03+5:302022-02-05T20:09:02+5:30

मेट्रो स्टेशन के एक्स-रे जांच मशीन से बैग चोरी करने वाली महिला ने माइक्रोबायोलॉजी में पीजी तक की पढ़ाई की हुई है और वह एक निजी शिक्षण संस्थान में बतौर पैरामेडिक्स टीचर बच्चों को शिक्षा भी देती है।

Vicious teacher used to steal bags from Metro's X-ray machine, police caught | शातिर टीचर मेट्रो के एक्स-रे मशीन से करती थी बैग की चोरी, पुलिस ने धर-दबोचा

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपुलिस ने बैग चोरी की आरोप में जिस महिला को पकड़ा है, उसका नाम गरिमा पाण्डेय हैउत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने से पता चला कि बैग गरिमा ने उठाया हैपुलिस ने गरिमा को गिरफ्तार करके मेट्रो के एक्स-रे मशीन से चोरी होने वाले मामले का खुलासा किया

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस एक ऐसी शातिर महिला टीचर को धर दबोचा है, जो मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के लिए एक्स-रे से गुजरने वाले बैग पर हाथ साफ करती थी।

इस मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई 26 साल की महिला टीचर आदतन रोजाना मेट्रो स्टेशन जाती थी और चेकिंग से गुजरने के दौरान एक्स-रे मशीन से दूसरी महिलाओं का बैग उठाकर तेजी से रफूचक्कर हो जाती थी।

इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि पकड़ी गई महिला ने माइक्रोबायोलॉजी में पीजी तक की पढ़ाई की हुई है और वह एक निजी शिक्षण संस्थान में बतौर पैरामेडिक्स टीचर बच्चों को शिक्षा भी देती थी। गिरफ्तार की गई महिला का नाम गरिमा पाण्डेय है और वह उत्तम नगर की रहने वाली है।

दिल्ली पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार उसे बीते 15-20 दिनों से मेट्रो यूनिट के विभिन्न थानों में महिलाओं के बैग चोरी होने की खबरें मिल रही थीं। बीते 11 जनवरी को भी एक महिला ने सीआईएसएफ के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई की उसका बैग उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन की एक्स-रे मशीन से चोरी हो गया।

पीड़ित महिला ने घटनास्थल पर मौजूद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों के साथ गायब हुए बैग की काफी तलाश की लेकिन उसे वो बैग नहीं मिला। महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उन्हें पता चला कि बैग को आरोपी गरिमा ने उठाया था।

इसे बाद दिल्ली पुलिस ने व्यापक तौर पर गरिमा की तलाश की और उसे गिरफ्तार करके मेट्रो के एक्स-रे मशीन से चोरी होने वाले बैग के रहस्य से पर्दा उठाया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन, 30 जनवरी को उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन और 24 जनवरी को रिठाला मेट्रो स्टेशन पर भी इसी तरह की बैग चोरी की घटनाएं दर्ज हुई थी।

Web Title: Vicious teacher used to steal bags from Metro's X-ray machine, police caught

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे