Uttar Pradesh: बहराइच में भेड़िये, रामपुर में तेंदुआ और हमीरपुर में सियार का आतंक, आधा दर्जन लोगों को किया घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2024 18:34 IST2024-09-03T18:33:28+5:302024-09-03T18:34:53+5:30

बुंदेलखंड क्षेत्र के जंगलों में बड़ी संख्या में सियार पाए जाते हैं, जो कभी-कभी इंसानों पर हमला कर देते हैं

Uttar Pradesh Wolf in Bahraich, leopard in Rampur and jackal terror in Hamirpur half a dozen people injured | Uttar Pradesh: बहराइच में भेड़िये, रामपुर में तेंदुआ और हमीरपुर में सियार का आतंक, आधा दर्जन लोगों को किया घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsडर के कारण या आत्मरक्षा में हमला किया हो, जिससे कुछ लोग घायल हो गए।घटना के कारणों की जांच करने और अपनी रिपोर्ट देने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि अभी तक थाने में सियार के हमले की कोई सूचना नहीं आई है।

हमीरपुरः हमीरपुर जिले में एक सियार ने मंगलवार को हमला कर करीब आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे घेर कर मार डाला । अधिकारियों ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलपुर गांव में एक सियार ने घर में घुसकर एक महिला समेत छह लोगों पर हमला कर दिया। उनके अनुसार बाद में ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और लाठियों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि एक सियार गांव में घुस आया था, संभव है कि उसने डर के कारण या आत्मरक्षा में हमला किया हो, जिससे कुछ लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना के कारणों की जांच करने और अपनी रिपोर्ट देने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि अभी तक थाने में सियार के हमले की कोई सूचना नहीं आई है। बुंदेलखंड क्षेत्र के जंगलों में बड़ी संख्या में सियार पाए जाते हैं, जो कभी-कभी इंसानों पर हमला कर देते हैं।

Web Title: Uttar Pradesh Wolf in Bahraich, leopard in Rampur and jackal terror in Hamirpur half a dozen people injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे