Uttar Pradesh: बहराइच में भेड़िये, रामपुर में तेंदुआ और हमीरपुर में सियार का आतंक, आधा दर्जन लोगों को किया घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2024 18:34 IST2024-09-03T18:33:28+5:302024-09-03T18:34:53+5:30
बुंदेलखंड क्षेत्र के जंगलों में बड़ी संख्या में सियार पाए जाते हैं, जो कभी-कभी इंसानों पर हमला कर देते हैं

सांकेतिक फोटो
हमीरपुरः हमीरपुर जिले में एक सियार ने मंगलवार को हमला कर करीब आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे घेर कर मार डाला । अधिकारियों ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के बिलपुर गांव में एक सियार ने घर में घुसकर एक महिला समेत छह लोगों पर हमला कर दिया। उनके अनुसार बाद में ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और लाठियों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि एक सियार गांव में घुस आया था, संभव है कि उसने डर के कारण या आत्मरक्षा में हमला किया हो, जिससे कुछ लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना के कारणों की जांच करने और अपनी रिपोर्ट देने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि अभी तक थाने में सियार के हमले की कोई सूचना नहीं आई है। बुंदेलखंड क्षेत्र के जंगलों में बड़ी संख्या में सियार पाए जाते हैं, जो कभी-कभी इंसानों पर हमला कर देते हैं।