लाइव न्यूज़ :

टीवी चैनल बदलने पर कहासुनी, दो बहनों ने जहरीला पदार्थ खाया, एक की मौत

By भाषा | Updated: June 25, 2020 14:07 IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो बहनों में टीवी देखने को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े में तीसरी बहन भी बेहोश हो गई। बड़ी बहन की मौत हो गई। दो का इलाज चल रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देतीनों बहनों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सबसे बड़ी बहन की मौत हो गई जबकि दोनों का उपचार जारी है। भलस्वा ईसापुर निवासी इन्द्रपाल की दो बेटियों रीता (16) और शीतल (13) के बीच टीवी चैनल को लेकर विवाद हो गया। गुस्से मे रीता और शीतल ने सल्फास की गोलियां खा ली। इससे दोनों बहनों की तबियत खराब हो गई।

सहारनपुरःउत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को टीवी चैनल बदलने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो बहनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों की हालत देखकर तीसरी बहन भी घबरा गई।

तीनों बहनों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सबसे बड़ी बहन की मौत हो गई जबकि दोनों का उपचार जारी है। सहारनपुर के एसएसपी एस चन्नप्पा ने बताया कि मंगलवार देर शाम थाना नागल के अन्तर्गत भलस्वा ईसापुर निवासी इन्द्रपाल की दो बेटियों रीता (16) और शीतल (13) के बीच टीवी चैनल को लेकर विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि गुस्से मे रीता और शीतल ने सल्फास की गोलियां खा ली। इससे दोनों बहनों की तबियत खराब हो गई। बहनों की हालत देखकर छोटी बहन तनू (10) की भी तबियत खराब हो गई। इसके बाद तीनों को उपचार के लिये चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां रीता की मौत हो गई जबकि दो बहनों का इलाज चल रहा है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पति की आत्महत्या के बाद से अवसाद से जूझ रही महिला ने की आत्महत्या

नोएडा में पति के आत्महत्या करने के कारण अवसाद से जूझ रही एक महिला ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र स्थित पंचतत्व हैबिटेट टेक जोन-4 सोसायटी में रहने वाली पारुल अग्रवाल (44 वर्ष) ने बुधवार देर रात अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि महिला के पति सर्वेश गर्ग ने भी इस साल 27 मार्च को अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला तभी से अवसाद में थी। सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले महिला ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने बताया है कि वह अपने पति की मौत से काफी व्यथित थी और इसी वजह से उसने आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। 

नोएडा : महिला ने की खुदकुशी

थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में एक डॉक्टर की पत्नी ने खुद से जहरीला इंजेक्शन लगाकर जान दे दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली शिखा विश्वास नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में रहती थी।

उनके पति विपुल विश्वास डॉक्टर हैं। वह दो वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल चले गए थे। उन्होंने बताया कि इस बीच महिला पार्थ नामक एक युवक के साथ रहने लगी। दो दिन पूर्व महिला का पति पश्चिम बंगाल से लौटकर नोएडा आया तो उसे पूरी बात की जानकारी हुई।

महिला के पति ने उसे समझा-बुझाकर पश्चिम बंगाल ले जाना चाहा। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह महिला ने अपने आप को जहरीला इंजेक्शन लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि मामले में मृतका के पति किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो आगे जांच की जाएगी।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशसहारनपुरयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारup police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया