Uttar pradesh ki khabar: सरकारी कर्मचारी ने दहशत के चलते आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा-कोरोना के डर से जान दे रहा हूं

By भाषा | Updated: April 2, 2020 17:49 IST2020-04-02T17:49:49+5:302020-04-02T17:49:49+5:30

एस पी देहात विधासागर मिश्रा ने बताया कि जिले के थाना नकुड के अन्तर्गत गन्ना विकास परिषद कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत 38 वर्षीय आदेश सैनी ने बुधवार देर रात गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

uttar pradesh saharanpur Government employee committed suicide panic wrote note life fear of corona | Uttar pradesh ki khabar: सरकारी कर्मचारी ने दहशत के चलते आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा-कोरोना के डर से जान दे रहा हूं

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

Highlightsसुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह कोरोना से डर रहा है इसलिये इस दुनिया से जा रहा है।नोट में यह भी लिखा है कि उसकी मौत के लिये कोई जिम्मेदार नहीं है कोरोना के डर से उसने अपनी जान दी है।

सहारनपुरःउत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बुधवार रात एक सरकारी कर्मचारी ने कोरोना वायरस की दहशत के चलते आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने कोरोना के डर से जान देने की बात कही है।

एस पी देहात विधासागर मिश्रा ने बताया कि जिले के थाना नकुड के अन्तर्गत गन्ना विकास परिषद कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत 38 वर्षीय आदेश सैनी ने बुधवार देर रात गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

मिश्रा ने बताया कि रोजाना गन्ना विकास परिषद का कार्यालय सांय पांच बजे बंद हो जाता था लेकिन बुधवार रात नौ बजे तक जब कार्यालय खुला नजर आया तो पास के लोग गन्ना कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कमरे में लिपिक आदेश सैनी को फंदे से झुलता पाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह कोरोना से डर रहा है इसलिये इस दुनिया से जा रहा है। उन्होंने बताया कि नोट में यह भी लिखा है कि उसकी मौत के लिये कोई जिम्मेदार नहीं है कोरोना के डर से उसने अपनी जान दी है। मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

Web Title: uttar pradesh saharanpur Government employee committed suicide panic wrote note life fear of corona

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे