पुलिस ने जलती चिता से निकाले महिला के अवशेष, 2 लाख रुपए के लिए बहू की क्रूरता से हत्या; दहेज के लालची ससुराल वालों की करतूत

By आजाद खान | Published: January 24, 2022 01:16 PM2022-01-24T13:16:04+5:302022-01-24T13:20:21+5:30

महिला के भाई के मुताबिक, ससुराल वालों को दो लाख रुपए की दहेज मांग रहे थे। उसने कहा कि पैसे नहीं मिलने पर उसकी बहन की हत्या कर दी गई है।

uttar pradesh police woman remains burning pyre in-laws brutally murdered daughter-in-law dowry rs 2 lakh agra | पुलिस ने जलती चिता से निकाले महिला के अवशेष, 2 लाख रुपए के लिए बहू की क्रूरता से हत्या; दहेज के लालची ससुराल वालों की करतूत

पुलिस ने जलती चिता से निकाले महिला के अवशेष, 2 लाख रुपए के लिए बहू की क्रूरता से हत्या; दहेज के लालची ससुराल वालों की करतूत

Highlightsआगरा में एक महिला को मारने और उसकी लाश को चिता पर जलाने का मामला सामने आया है।घटना पर पहुंचकर पुलिस ने महिला के शव के अवशेष को कब्जे में लिया था।मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

आगरा:आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव दुलारा में रविवार तड़के एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। बता दें कि मायकापक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप भी लगाया है। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से शव के अवशेष उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इस संबंध में रविवार को सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

ससुराल वाले दहेज की कर रहे थे मांग

मिली जानकारी के अनुसार, कागारौल के अकोला निवासी छीतर सिंह ने बताया कि उनकी बहन सोनिया और बबली की शादी 29 अप्रैल 2018 को फतेहपुरसीकरी के गांव दुलारा निवासी हरेंद्र और शैलेंद्र से हुई थी। शादी के बाद बबली अपने पति के साथ नौकरी पर चली गई, सोनिया से उसके पति हरेंद्र और ससुर हरपाल दहेज को लेकर खुश नहीं थे। वे दो लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर उन्होंने सोनिया से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया था। 

पुलिस ने चिता से लाश को जब्त किया

सोनिया के घर आने के बाद रिश्तेदारों ने उसे समझा बुझाकर फिर ससुराल भेज दिया था। इसके बाद रविवार को गांव दुलारा से किसी एक व्यक्ति ने फोन करके उन्हें बताया कि सोनिया की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया है। इसकी खबर सुनते ही सोनिया के भाई ने तभी यूपी 112 पर कॉल करके इसकी शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस के साथ वे गांव दुहारा पहुंचे थे, तब तक शव के कुछ अवशेष ही चिता पर बचे थे। 

आरोपियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

पुलिस ने शव के अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। गौरतलब है कि छीतर सिंह की तहरीर पर थाना फतेहपुरसीकरी में पति हरेंद्र सास अरुणा, ससुर हरपाल व दो अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में रविवार को सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: uttar pradesh police woman remains burning pyre in-laws brutally murdered daughter-in-law dowry rs 2 lakh agra

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे