जमीन बेचने की जिद पर अड़े अपने बुजुर्ग पिता को युवक ने पटक-पटककर, फरार आरोपी बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2020 15:23 IST2020-02-12T15:23:14+5:302020-02-12T15:23:14+5:30
जाफरगंज के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभिषेक तिवारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम की है।पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर बुजुर्ग होरीलाल यादव (72) का खून से लथपथ शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

मृतक के छोटे बेटे वीरेंद्र की तहरीर पर आरोपी बड़े बेटे धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के इटरा गांव में एक युवक ने जमीन बेचने की जिद पर अड़े अपने बुजुर्ग पिता को पटक-पटककर कथित रूप से मार डाला। पुलिस फरार आरोपी बेटे की तलाश कर रही है। जाफरगंज के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभिषेक तिवारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम की है।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर बुजुर्ग होरीलाल यादव (72) का खून से लथपथ शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक के पड़ोस में रह रहे उसके भतीजे राजू यादव के हवाले से उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम होरीलाल, उसका बड़ा बेटा धर्मेंद्र घर में अकेले थे और छोटा बेटा वीरेंद्र कहीं गया था। उसी समय धर्मेंद्र और उसके पिता के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ।
गुस्से में धर्मेंद्र अपने पिता का सिर तब तक पक्की दीवार पर पटकता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी। राजू के बयानों के आधार पर सीओ ने बताया कि पिता की मौत के बाद धर्मेंद्र कमरे का ताला बंद कर बाहर निकला और उसे पिता की हत्या करने की बात बताकर ताले की चाभी फेंकी और चला गया।
सीओ तिवारी ने बताया कि 1990 से लेकर 2000 तक गांव का प्रधान रह चुका होरीलाल शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी की छह माह पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी है। उसके नाम 25 बीघा कृषि भूमि थी। वह दस बीघा बेचकर पैसा शराब में बरबाद कर चुका था।
हाल ही में वह दो बीघा जमीन बेचने का सौदा भी तय कर चुका था, जिसको लेकर पिता और पुत्रों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक के गले में फांसी का फंदा था और शव सीढ़ियों के पास खून से लथपथ पड़ा था। सीओ ने बताया कि मृतक के छोटे बेटे वीरेंद्र की तहरीर पर आरोपी बड़े बेटे धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।