उत्तर प्रदेश: प्रवासी मजदूर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक

By भाषा | Published: June 2, 2020 12:11 PM2020-06-02T12:11:56+5:302020-06-02T12:11:56+5:30

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा इलाके में अहमदाबाद से लौटकर एक प्रवासी मजदूर रामबहादुर (42) का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे पहले प्रदेश के बांदा जिले एक प्रवासी मजदूर ने अपनी पसंद की लड़की से शादी को लेकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

Uttar Pradesh: Migrant laborer's body hanged from hanging, police suspects suicide | उत्तर प्रदेश: प्रवासी मजदूर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक

बुदवन गांव के जंगल में प्रवासी मजदूर का शव सोमवार को एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपृथक-वास में रह रहे एक प्रवासी मजदूर का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। अब तक की जांच में अत्यधिक शराब पीने का आदी होने की वजह से आत्महत्या किया जाना सामने आया है।

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के खागा इलाके में अहमदाबाद से लौटकर पृथक-वास में रह रहे एक प्रवासी मजदूर का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बुदवन गांव के जंगल में प्रवासी मजदूर रामबहादुर (42) का शव सोमवार को एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक 14 मई को गुजरात के अहमदाबाद से लौटा था और परिजन ने उसे जंगल में बने एक निजी नलकूप (ट्यूबवेल) कक्ष में रखा था। उसे वहीं रोजाना खाना पहुंचाया जाता था। सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में अत्यधिक शराब पीने का आदी होने की वजह से आत्महत्या किया जाना सामने आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया रहा है जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

वहीं, मृतक के रिश्तेदार सर्वेश ने आरोप लगाया कि परिवार की एक महिला और गांव के एक व्यक्ति के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका रामबहादुर विरोध करता था। इसी वजह से पृथक-वास के दौरान अकेला पाकर उसकी हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया गया है ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

बांदा जिले में प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

वहीं, सोमवार को बांदा जिले के मटौंध थानाक्षेत्र के लोहरा गांव में घर पर पृथक एक प्रवासी मजदूर ने अपनी पसंद की लड़की से शादी को लेकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मटौंध थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामेंद्र तिवारी ने सोमवार को बताया कि "दिल्ली में रहकर ईंट-भट्ठे में मजदूरी करने वाले युवक महेश (21) ने रविवार को अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 19 मई को दिल्ली से घर लौटा था और अपने ही घर में पृथक था।"

उन्होंने बताया कि "अब तक की जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या किया जाना सामने आया है।" तिवारी ने बताया कि "उसकी मर्जी के खिलाफ परिजनों ने 29 जून को महोबा के रतौली गांव में उसकी शादी तय कर दी थी, जबकि वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता था।" एसएचओ ने बताया कि "सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।"

Web Title: Uttar Pradesh: Migrant laborer's body hanged from hanging, police suspects suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे