Lucknow Wedding: किसकी दुल्हन को तलाश रही है पुलिस, इस पते पर गई थी बैंड, बाजा संग बारात

By धीरज मिश्रा | Updated: July 15, 2024 12:18 IST2024-07-15T12:15:34+5:302024-07-15T12:18:25+5:30

Lucknow Wedding: बैंड, बाजा और बाराती संग खुशी-खुशी एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए ससुराल पक्ष के द्वारा दिए गए पते पर पहुंचा। लेकिन, दूल्हे को खाली हाथ लौटना पड़ा।

uttar pradesh Lucknow unnao wedding bride Groom family police fir | Lucknow Wedding: किसकी दुल्हन को तलाश रही है पुलिस, इस पते पर गई थी बैंड, बाजा संग बारात

फाइल फोटो

Highlightsखाली हाथ लौटा दूल्हा, दुल्हन परिवार संग गायब पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की रविवार को लड़की के घर बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा

Lucknow Wedding: बैंड, बाजा और बाराती संग खुशी-खुशी एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए ससुराल पक्ष के द्वारा दिए गए पते पर पहुंचा। लेकिन, दूल्हे को खाली हाथ लौटना पड़ा। क्योंकि, जिस पते पर वह पहुंचा था, वहां न ही उसे दुल्हन मिली और न ही ससुराल पक्ष के लोग। दूल्हे ने इसे बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद खुलासा हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।

हैरान करने वाला यह मामला उन्नाव जिले से आया है। दूल्हे कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दुल्हन और उसके परिवार की खोज शुरू कर दी है। चलिए जानते हैं पूरा मामला 

खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दूल्हा शादी करने के लिए ससुराल वालों के घर पहुंचा। लेकिन वहां कोई नहीं था। मजबूरन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। दूल्हे की पहचान सोनू के तौर पर हुई है। रविवार को अपनी 'बारात' के साथ लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में पहुंचा, लेकिन दिए गए पते पर विवाह स्थल और दुल्हन के परिवार को खोजने में विफल रहा।

रात भर, उसने दुल्हन और उसके पिता से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनके फोन बंद थे। इलाके में पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है।

होने वाली दुल्हन ने नहीं उठाया फोन

सोनू के अनुसार, चंडीगढ़ में उसकी मुलाकात काजल नाम की महिला से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। उसने काजल के पिता शीशपाल से भी फोन पर बात की, जो शादी के लिए राजी हो गए और 11 जुलाई को शादी की तारीख तय की। 10 जुलाई को सोनू ने काजल से बात की, जिसने उसे आश्वासन दिया कि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और रिश्तेदार पहले ही उनके घर पर इकट्ठा हो चुके हैं।

सोनू ने बताया कि उसने मुझसे कहा कि अब बारात लेकर आ जाओ, मैं तुमसे बात नहीं कर पाऊंगी। इस बातचीत के बाद काजल का फोन बंद हो गया। जब सोनू अपनी बारात लेकर बताए गए पते पर पहुंचा, तो उसे न तो दुल्हन मिली और न ही उसका परिवार।

पुलिस ने तलाश शुरू की

इस मामले पर लखनऊ पुलिस के संयुक्त आयुक्त आकाश कुलहरि ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और काजल और उसके परिवार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिन्होंने दूल्हे को बारात के साथ बुलाया और फिर गायब हो गए।

Web Title: uttar pradesh Lucknow unnao wedding bride Groom family police fir

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे