उत्तर प्रदेश का मामलाः पैसे न देने पर बेटे ने डंडे से पीटकर बुजुर्ग मां को मार डाला

By भाषा | Published: June 15, 2020 02:29 PM2020-06-15T14:29:58+5:302020-06-15T14:29:58+5:30

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुजुर्ग को मां को बेटे ने डंडे से पीटकर मामला डाला। पहले पिता से झगड़ा से फिर से मां से पैसा को लेकर झगड़ा कर लिया। मां को पीट-पीट कर मार डाला।

uttar pradesh lucknow hamirpur crime Case Son beaten stick and killed elderly mother not giving money | उत्तर प्रदेश का मामलाः पैसे न देने पर बेटे ने डंडे से पीटकर बुजुर्ग मां को मार डाला

मुठीराम अहिरवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके बेटे शिवचरन को मां की गैर इरादतन हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Highlightsरविवार शाम करीब सात बजे मुठीराम अहिरवार से अलग रह रहे उसके बड़े बेटे शिवचरन (37) ने पैसा मांगा, न देने पर पिता और पुत्र के बीच झगड़ा होने लगा। मुठीराम की 60 वर्षीय पत्नी श्यामबाई (शिवचरन की मां) बीच-बचाव करने आयी, जिसके सिर पर शिवचरन ने डंडे से कई बार प्रहार कर दिया।डंडे की चोट लगने से घायल श्यामबाई (60) की कुछ ही देर बाद घटनास्थल में ही मौत हो गयी।

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के टोलारावत गांव में पैसे न देने पर एक युवक ने कथित रूप से डंडे से पीटकर अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मझगवां के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामजीत सिंह गौड़ ने सोमवार को बताया, "रविवार शाम करीब सात बजे मुठीराम अहिरवार से अलग रह रहे उसके बड़े बेटे शिवचरन (37) ने पैसा मांगा, न देने पर पिता और पुत्र के बीच झगड़ा होने लगा।

इसी बीच मुठीराम की 60 वर्षीय पत्नी श्यामबाई (शिवचरन की मां) बीच-बचाव करने आयी, जिसके सिर पर शिवचरन ने डंडे से कई बार प्रहार कर दिया। डंडे की चोट लगने से घायल श्यामबाई (60) की कुछ ही देर बाद घटनास्थल में ही मौत हो गयी।"

उन्होंने बताया कि "मुठीराम अहिरवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके बेटे शिवचरन को मां की गैर इरादतन हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मृत महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सोमवार को सरकारी अस्पताल भेजा गया है।"

एसएचओ गौड़ ने बताया, "मुठीराम के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शिवचरन अपनी पत्नी, बच्चों के साथ मां-बाप से अलग रहता है और मुठीराम व उसकी पत्नी छोटे बेटे के साथ रहते हैं। शिवचरन शराब और जुए खेलने के लिए अक्सर अपने मां-बाप से पैसा मांगा करता था, जिससे झगड़ा होता रहा है।" 

व्यक्ति ने दो बच्चों को छत से नीचे फेंका, एक बच्चे की मौत

कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने दो बच्चों को चार मंजिला इमारत की छत से इसलिए नीचे फेंक दिया क्योंकि उसका इन बच्चों के पिता से विवाद था। इस घटना में दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई और छह वर्षीय दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने यह जानकारी दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

गुजरात में तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चियों की डूबने से मौत

गुजरात के दाहोद जिले में एक तालाब में नहाने के दौरान डूबने से चार आदिवासी बच्चियों की मौत हो गई। गरबाड़ा थाने के अधिकारी ने रविवार को बताया कि बच्चियों की उम्र नौ से 12 साल के बीच है। चारों शनिवार की शाम तालाब पर नहाने गयी थीं। पुलिस उपनिरीक्षक योगेश राठवा ने बताया, ‘‘नहाने के दौरान एक बच्ची डूबने लगी, यह देखकर बाकी तीन ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन बाद में सभी डूबने लगीं और एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में सभी की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि बाद में स्थानीय गोताखोरों ने शवों को निकाला, सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। भाषा अर्पणा पवनेश पवनेश

बेरोजगारी से परेशान युवक ने फांसी लगाई

हमीरपुर जिले में मुस्करा थाना क्षेत्र के गढ़रौली गांव में कथित रूप से बेरोजगारी से परेशान होकर एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि अरुण विश्वकर्मा (22) का शव शनिवार को खेत में लगे एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक के पिता रामप्रकाश विश्वकर्मा के हवाले से उन्होंने बताया कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अरुण नौकरी की तलाश में था।

कई जगह फॉर्म भरने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस को रामप्रकाश ने यह भी बताया कि उसके पास कुल तीन बीघा कृषि भूमि है, जिसकी पैदावार से पूरे परिवार का बसर होता है और उसने बैंक से डेढ़ लाख रुपये कर्ज लेकर पिछले साल बेटी की शादी की थी, यह कर्ज भी अभी बाकी है और उनका बेटा इस कर्ज की अदायगी के लिए भी परेशान रहता था। 

Web Title: uttar pradesh lucknow hamirpur crime Case Son beaten stick and killed elderly mother not giving money

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे