Farrukhabad: भैया, मामा ने कई बार लूटी मेरी आबरू, पीड़िता ने चचेरे मामा पर लगाए आरोप

By धीरज मिश्रा | Updated: May 12, 2024 11:29 IST2024-05-12T11:26:30+5:302024-05-12T11:29:22+5:30

Farrukhabad: मामा भांजी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र से सामने आई है।

uttar pradesh kanpur Farrukhabad mama raped bhanji delhi police fir | Farrukhabad: भैया, मामा ने कई बार लूटी मेरी आबरू, पीड़िता ने चचेरे मामा पर लगाए आरोप

फाइल फोटो

Highlightsमामा ने अपनी नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बनायापीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैतबियत बिगड़ने पर हुआ खुलासा, भाई के पूछने पर पीड़िता ने बताई सच्चाई

Farrukhabad: मामा भांजी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र से सामने आई है। यहां पर एक मामा ने अपनी नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बना डाला। मामा ने हैवानियत की सारी हद पार कर दी। मौत का डर दिखाकर वह कई बार भांजी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पीड़िता ने क्या बताया

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि पड़ोस में अमरपाल नाम का व्यक्ति रहने के लिए आया। वह रिश्ते में चचेरा मामा लगता है, वह मेरी चाची का भाई है। अमर उजाला की खबर के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि अमरपाल एक दिन मेरे घर अचानक आ गया। मुझे अकेले पाकर उसने मेरे साथ बलात्कार किया।

पीड़िता ने कहा कि उसके साथ बलात्कार की घटना साल 2021 में हुई। पीड़िता ने कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे डराया, धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता डर के रहने लगी। इसका फायदा आरोपी ने उठाया और कई बार उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। 

दिल्ली आकर परिजनों को बताया

पीड़िता अमरपाल के जुल्म से तंग आकर दिल्ली आ गई। यहां वह भाई और पिता के साथ रहने लगी। उसके पिता परिवार चलाने के लिए रिक्शा चलाते हैं। एक दिन पीड़िता की तबियत खराब हुई तो उसे सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया। इस दौरान भाई को कुछ शक हुआ और उसने पूछा तो बहन ने सारी हकीकत बयान कर दी। पीड़िता ने बताया कि गांव में उसके साथ बलात्कार किया गया। इधर, पीड़िता के भाई ने तुरंत चाइल्ड केयर में इस बाबत सूचना दी। वहां दो लोगों ने पीड़िता की काउंसलिंग की। इस मामले में दिल्ली के गोविंदपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया। जहां से केस को मोहम्मदाबाद कोतवाली भेजी गई।

Web Title: uttar pradesh kanpur Farrukhabad mama raped bhanji delhi police fir

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे