पहले गैंगरेप फिर महिला को नग्न अवस्था में घुमाया,  4 दिन बाद हिरासत में लिया गया आरोपी

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 4, 2018 17:18 IST2018-07-04T17:18:25+5:302018-07-04T17:18:25+5:30

हमीरपुर: पीड़िता के पति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, जब मेरी पत्नी को नग्न अवस्था में घुमाया जा रहा था, तब मैंने पुलिस से जाकर इस बात की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Uttar Pradesh hamirpur woman gang raped by 4 people, accused arrested | पहले गैंगरेप फिर महिला को नग्न अवस्था में घुमाया,  4 दिन बाद हिरासत में लिया गया आरोपी

पहले गैंगरेप फिर महिला को नग्न अवस्था में घुमाया,  4 दिन बाद हिरासत में लिया गया आरोपी

लखलऊ, 4 जुलाई:  उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में महिला से गैंगरेप के बाद निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले पुलिस ने आरोपियों को चार दिन बाद हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमीरपुर जिले के एसपी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

 महिला ने 29 जून को थाने में दी तहरीर दर्ज की थी। महिला के सामूहिक दुष्कर्म के आरोप पर सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन इसमें गैंगरेप का मामला सामने नहीं आया है। शुरुआती जांच में यह ममाला छेड़खानी और धमकाने का लग रहा है।  

पश्चिम बंगाल: रस्सी से बंधी तालाब में तैरती मिली बीजेपी कार्यकर्ता की लाश, अमित शाह ने की निंदा

मामला हमीरपुर कुरारा थानाक्षेत्र के एक गांव का है। महिला ने आरोप के मुताबिक उसके चार पड़ोसियों ने ही मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया है। रेप के बाद आरोपियों ने महिला को बिना कपड़े के नग्न अवस्था में घुमाया भी है। महिला के मुताबिक आरोपियों ने रेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट के साथ रॉड से हमला किया। महिला के पति के मुताबिक उसे जब उसकी पत्नी रेप के मिली तो वह बिन कपड़ों के थी।

पति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, जब मेरी पत्नी को नग्न अवस्था में घुमाया जा रहा था, तब मैंने पुलिस से जाकर इस बात की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, गांव वाले भी इस सारे तमाशे को देख रहे थे।  

घटना 29 जून की है, जब महिला अपने घर पर अकेले थी। गांव निवासी कुंवर बहादुर समेत 4 लोग घर के अंदर घुस आए। चार लोगों ने उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया। बाकी मारपीट कर चले गए। पुलिस ने उसी दिन आरोपी मेहंदू निषाद, लोधेराम, छोटेलाला व बहादुर तिवारी के खिलाफ एनसीआर दर्ज की थी। मगर महिला की ओर से लगाए गए दुष्कर्म के मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Uttar Pradesh hamirpur woman gang raped by 4 people, accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे