UP Ki Taja Khabar: सड़क हादसे में मां-बेटे समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल, सांप के काटने से बालिका मरी

By भाषा | Updated: May 27, 2020 20:42 IST2020-05-27T20:42:44+5:302020-05-27T20:42:44+5:30

Uttar Pradesh etawah to fatehpur road accident 6 people dead Many injured, girl died due to snake bite | UP Ki Taja Khabar: सड़क हादसे में मां-बेटे समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल, सांप के काटने से बालिका मरी

लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है और तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गए हैं।

Highlightsतेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर पहले मोटरसाइकिल सवार जमुना यादव (43) को कुचल दिया। भाग रहे चालक ने पैदल जा रहीं महिलाओं- मालती देवी (43), अनीता देवी (40) और फूलमती (40) को भी कुचल दिया।

फतेहपुरः जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने चार लोगों को टक्कर मार दी जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। सुल्तानपुर घोष थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ए.के. मिश्रा ने बताया कि "यह भीषण सड़क हादसा थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के निकट बुधवार दोपहर में हुआ है।" उन्होंने बताया कि "तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर पहले मोटरसाइकिल सवार जमुना यादव (43) को कुचल दिया।

इसके बाद भाग रहे चालक ने पैदल जा रहीं महिलाओं- मालती देवी (43), अनीता देवी (40) और फूलमती (40) को भी कुचल दिया।" एसएचओ ने बताया कि "इस हादसे में जमुना यादव, मालती और अनीता की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि फूलमती गंभीर रूप से घायल हो गयी है।

फूलमती को सरकारी अस्पताल भेजा गया है।" मिश्रा ने बताया कि "हादसे के बाद चालक बोलेरो को घटनास्थल से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया जिसे कब्जे में लिया गया है।" उन्होंने बताया कि "इस संबंध में बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है और तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गए हैं।"

इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार जीप के खड़े ट्रक से टकराने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यहां बताया कि तड़के करीब तीन बजे छत्तीसगढ़ के राजनाद गांव से कासगंज जा रहे लोगों से भरी एक जीप बकेबर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर परसूपुरा गांव के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गयी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में रेखा देवी (40), उनके बेटे पंकज (18) तथा बंटी (13) नामक एक अन्य लड़के की मौत हो गयी। तोमर ने बताया कि जीप सवार सभी लोग एक लड़की की शादी के सिलसिले में कासगंज जा रहे थे। दुर्घटना में पांच अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक पृथक-वास केंद्र में छह वर्षीय एक बालिका की सांप के काटने से मौत हो गयी। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सोमवार को तडके हुई इस घटना के वक्त बेतालघाट में बने पृथक-वास केंद्र में पलंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण बालिका अपने परिवार के साथ फर्श पर सोई हुई थी।

उन्होंने बताया कि बालिका को बेतालघाट के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । बेतालघाट के तल्ली सेठी इलाके में एक खाली पडे स्कूल की इमारत को पृथक-वास केंद्र के रूप में परिवर्तित किया गया है ।

जिलाधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में उप निरीक्षक राजपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी उमेश जोशी और सहायक अध्यापक करन सिंह के खिलाफ 304 ए (लापरवाही के कारण मौत होना) भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहां रह रहे लोगों के अनुसार परिवार ने राजपाल सिंह को पहले ही आसपास घनी झाड़ियां होने से सांपों के आने और काटने के खतरे के बारे में बताया था। बालिका का परिवार हाल में दिल्ली से लौटा था जिसके बाद उसे पृथक-वास में रखा गया था।

Web Title: Uttar Pradesh etawah to fatehpur road accident 6 people dead Many injured, girl died due to snake bite

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे