यूपी: एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, AK-47 बरामद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 25, 2018 10:47 AM2018-03-25T10:47:22+5:302018-03-25T10:48:13+5:30

24 घंटे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार शाम 6 एनकाउंटर किया। मरने वाले का नाम श्रवण चौधरी बताया गया है। श्रवण के पास से पुलिस को  एके-47 बरामद हुआ है। 

Uttar Pradesh: Criminal with Rs. 1 Lakh reward injured during an encounter with police in Noida, AK 47 confiscated | यूपी: एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, AK-47 बरामद

यूपी: एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, AK-47 बरामद

नोएडा, 25 मार्च: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर कर उसे मार गिराया। समाचार एजेंसी के मुताबिक 24 घंटे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार शाम 6 एनकाउंटर किया। मरने वाले का नाम श्रवण चौधरी बताया गया है। श्रवण के पास से पुलिस को  एके-47 बरामद हुआ है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली की श्रवण नोएडा इलाके में है। जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर उसे घेर लिया। पुलिस से बचने के लिए श्रवण ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके पास से एके-47 और और एक एसबीबीएल गन मिला है। बताया जा रहा है कि श्रवण ने दिल्ली और नोएडा में कई जगहों पर कई वारदतों का अंजाम दिया था। इसके ऊपर हत्या के साथ-साथ अपहरण जैसे अन्य कई आरोप लगे थे।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के गठन के बाद यूपी पुलिस ने 10 महीने में 921 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। इन मुठभेड़ में 31 लोग मारे गये। इस दौरान पुलिस ने दो हजार से ज्यादा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। नए साल के बीते 10 दिनों में हुए 13 एनकाउंटर में 3 बदमाश मारे गए, जबकि 15 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 

Web Title: Uttar Pradesh: Criminal with Rs. 1 Lakh reward injured during an encounter with police in Noida, AK 47 confiscated

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे