Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर, महराजगंज और शाहजहांपुर में हैवानियत?, 6 और 5 साल व 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2025 16:42 IST2025-01-03T16:41:58+5:302025-01-03T16:42:49+5:30

Uttar Pradesh: बच्ची के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी टॉफी देने के बहाने बृहस्पतिवार रात को पीड़िता को अपने कमरे में ले गया जहां उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।

Uttar Pradesh Brutality Muzaffarnagar, Maharajganj and Shahjahanpur murder Rape 6 and 5 year old and 16 year old minor | Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर, महराजगंज और शाहजहांपुर में हैवानियत?, 6 और 5 साल व 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म

सांकेतिक फोटो

Highlightsबच्ची जब रोने लगी तो आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।तलाश शुरू कर दी और पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।पीड़िता का परिवार असम का रहने वाला है और एक फैक्टरी में काम करता है।

लखनऊः मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाने के अंतर्गत एक गांव में 40 वर्षीय पड़ोसी ने अपने कमरे में छह साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी (खतौली) रामाशीष यादव ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मनवीर नामक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी टॉफी देने के बहाने बृहस्पतिवार रात को पीड़िता को अपने कमरे में ले गया जहां उससे कथित तौर पर बलात्कार किया। शिकायत के मुताबिक, बच्ची जब रोने लगी तो आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी मनवीर की तलाश शुरू कर दी और पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का परिवार असम का रहने वाला है और एक फैक्टरी में काम करता है।

उप्र: महराजगंज में बच्ची से बलात्कार, आरोपी नाबालिग पकड़ा गया

महराजगंज (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची से उसके पड़ोसी नाबालिग लड़के द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बृहस्पतिवार शाम बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। महाराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी।

तभी पास में रहने वाला एक नाबालिग लड़का (13) उसे अपने घर ले गया और कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। लड़की द्वारा आपबीती बताने के बाद उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

उप्र : युवक पर नाबालिग से दुराचार का आरोप, शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गांव में ही रहने वाले अपने ताऊ को खाना देने गई 16 वर्षीय नाबालिग से दुराचार के आरोप में गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि थाना पुवाया अंतर्गत गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पास ही में रहने वाले अपने ताऊ को खाना देने गई थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उसका पड़ोसी साबिर वहां पहुंचा, और उसने एक झोपड़ी में किशोरी को ले जाकर उसके साथ कथित दुराचार किया।

उपाध्याय ने बताया कि किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बृहस्पतिवार देर रात पुलिस में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Web Title: Uttar Pradesh Brutality Muzaffarnagar, Maharajganj and Shahjahanpur murder Rape 6 and 5 year old and 16 year old minor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे