जायदाद की लालच में पौत्र ने की दादा की हत्या, बुजुर्ग किसी ओर रिश्तेदार को देना चाहता था संपत्ति
By भाषा | Updated: September 3, 2019 13:28 IST2019-09-03T13:28:31+5:302019-09-03T13:28:31+5:30
पूछताछ के दौरान परिजन ने बताया कि रामदास अविवाहित थे और अपने हिस्से की 15 बीघे जमीन अपने दूसरे रिश्तेदारों को देना चाह रहा थे।

जायदाद की लालच में पौत्र ने की दादा की हत्या, बुजुर्ग किसी ओर रिश्तेदार को देना चाहता था संपत्ति
बांदा से सटे चित्रकूट जिले के पहाड़ी क्षेत्र में जायदाद के लालच में एक व्यक्ति ने अपने अपने दादा की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में रामदास आरख (70) अपनी 15 बीघा भूमि में बोई फसल की रखवाली करते हुए दो/तीन सितम्बर की रात को खेत में बनी झोपड़ी में सोये थे। सुबह उनका गला कटा शव पड़ा मिला।
पूछताछ के दौरान परिजन ने बताया कि रामदास अविवाहित थे और अपने हिस्से की 15 बीघे जमीन अपने दूसरे रिश्तेदारों को देना चाह रहा थे। उनके भतीजे जगतपाल का बेटा प्रेमचन्द्र जिससे नाराज था और कई बार जमीन खुद के नाम करवाने को लेकर झगड़ा भी कर चुका था। इसी को लेकर उसने रामदास की हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के भाई भगवानदीन की तहरीर पर प्रेमचन्द्र और उसके एक रिश्तेदार लालचन्द्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रेमचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी बरामद कर लिया गया है।