उत्तर प्रदेश: ATS ने हिजबुल के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, गणेश चतुर्थी पर हमला करने का था प्लान

By भारती द्विवेदी | Updated: September 13, 2018 17:06 IST2018-09-13T17:04:27+5:302018-09-13T17:06:04+5:30

सवाल-जवाब के दौरान उसने ये बात कबूल की है कि वो साल 2017 में वो कश्मीर के किश्‍तवाड़ में  ट्रेनिंग लेने गया था।

Uttar Pradesh ATS arrests an alleged member of terrorist organisation, Hizbul Mujahideen from Kanpur | उत्तर प्रदेश: ATS ने हिजबुल के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, गणेश चतुर्थी पर हमला करने का था प्लान

उत्तर प्रदेश: ATS ने हिजबुल के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, गणेश चतुर्थी पर हमला करने का था प्लान

नई दिल्ली, 13 सितंबर:उत्तर प्रदेश के कानपुर से आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS)ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि गिरफ्तार आतंकी गणेश चतुर्थी पर हमले करने वाला था। वो भारतीय नागरिक है और पढ़ा-लिखा है। सवाल-जवाब के दौरान उसने ये बात कबूल की है कि वो साल 2017 में वो कश्मीर के किश्‍तवाड़ में  ट्रेनिंग लेने गया था।


हिजबुल के आतंकी का नाम कमरउजजमा  बताया जा रहा है। गिरफ्तार आतंकी असम के नौगांव का रहने वाला है। वो काफी दिनों से कानपुर में रेकी कर रहा था। एटीएस को उसके फोन से रेकी के कई वीडियो भी मिले हैं। पूछताछ के दौरान ये भी पता चला कि क्योंकि आतंकी भारत का ही रहने वाला है इसलिए संगठन इस आगे बढ़ा रही थी। भारतीय होने की वजह से उस पर किसी को शक भी नहीं  होता।

बता दें कि हिजबुल मुजाहिद्दीन एक अलगाववादी आतंकी संगठन है। इस आतंकी संगठन को मुहम्मद एहसान डार ने किया था। जम्मू-कश्मीर में ये संगठन काफी सक्रिय है। साल 2016 मारा गया बुरहान वानी हिजुबल का ही आतंकी था। उसके मौत के बाद जाकिर मुसा को हिजुबल का नया कमांडर बना गया है। 

Web Title: Uttar Pradesh ATS arrests an alleged member of terrorist organisation, Hizbul Mujahideen from Kanpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे